WEBSTORY
BREAKINGआंध्र प्रदेशउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरप्रसासनशिक्षासामाजिक

गुडिया निरंजन ने बढ़ाया जिले का मान – किसान परिवार की बेटी बनी जीएसटी इंस्पेक्टर, हैदराबाद में तैनाती

गुडिया निरंजन ने बढ़ाया जिले का मान – किसान परिवार की बेटी बनी जीएसटी इंस्पेक्टर, हैदराबाद में तैनाती

पाली (ललितपुर)

पाली तहसील के छोटे से गाँव पिपरिया पाली की बेटी गुडिया निरंजन ने अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष के बल पर वह मुकाम हासिल कर लिया है, जिसका सपना गाँव ही नहीं, पूरा जिला देखता है। किसान परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी गुडिया का चयन जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। हैदराबाद में उनकी पहली तैनाती होने से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे जिले और कुर्मी समाज में गर्व का माहौल है।

गुडिया, किसान प्रताप सिंह निरंजन और उनकी पत्नी की दूसरी संतान हैं। पाँच भाई-बहनों में पली-बढ़ी गुडिया के पिता की आजीविका का मुख्य साधन खेती है। सीमित संसाधनों के बावजूद माता-पिता ने हमेशा अपनी बेटी को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और हर कठिनाई में उसके साथ खड़े रहे।

20250815_154304

गुडिया ने कठिन परिश्रम और अटूट लगन से अपनी पढ़ाई पूरी की और प्रतिस्पर्धी परीक्षा में सफलता पाकर जीएसटी इंस्पेक्टर के पद तक पहुँचीं। इस उपलब्धि पर पिता प्रताप सिंह निरंजन ने कहा – “मैंने हमेशा अपनी बेटी का हौसला बढ़ाया। बेटियाँ किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं होतीं, यह आज गुडिया ने साबित कर दिया।”

गाँव के लोग इसे पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक मानते हैं। कुर्मी समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने गुडिया की उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सफलता न सिर्फ गुडिया की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह साबित करती है कि गाँव की बेटियाँ भी बड़े-बड़े सपनों को सच करने का दम रखती हैं।

गुडिया की यह कामयाबी जिले के उन हजारों युवाओं के लिए संदेश है जो सीमित साधनों में भी कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयास कर अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं।

समाचार तक, बेबाक खबर – बड़ा असर
गुडिया की सफलता ने साबित कर दिया है कि कठिन परिस्थितियाँ कभी भी मंज़िल के रास्ते में बाधा नहीं बन सकतीं, यदि संकल्प मजबूत और इरादे पक्के हों।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0