गुमशुदा मोबाइल बरामद, पुलिस ने लौटाया 30 हज़ार का Vivo V30
गुमशुदा मोबाइल बरामद, पुलिस ने लौटाया 30 हज़ार का Vivo V30

मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने सतर्कता और तकनीकी प्रयासों से एक कीमती Vivo V30 मोबाइल (कीमत करीब 30,000 रुपए) बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा के निर्देशन में थाना मोहम्मदाबाद गोहना पर तैनात सीसीटीएनएस/साइबर टीम ने यह सफलता हासिल की।
टीम में आरक्षी लवकुश, आरक्षी दयानाथ मौर्य, का० शौर्य श्रीवास्तव, म0आ0 प्रिया सिंह एवं महिला आरक्षी शालिनी मौर्य शामिल रहे। टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल ट्रैक कर उसे बरामद किया।
मोबाइल आवेदक सौरभ गुप्ता पुत्र रविंद्र गुप्ता, निवासी गोलवाड़ टोला, मोहम्मदाबाद गोहना को विधिवत सुपुर्द किया गया।
मोबाइल पाकर पीड़ित ने खुशी जताई और पुलिस टीम की सराहना की।
✍ रिपोर्ट: अजीत पटेल
जिला ब्यूरो, मऊ
समाचार तक



