हँसरी गांव में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी मड़ावरा पुलिस थाना मड़ावरा क्षेत्र में एक और दिल दहला देने वाली वारदात
हँसरी गांव में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी मड़ावरा पुलिस थाना मड़ावरा क्षेत्र में एक और दिल दहला देने वाली वारदात

मड़ावरा / ललितपुर
ललितपुर जिले के थाना मड़ावरा अंतर्गत हँसरी गांव में सोमवार की देर शाम एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजेन्द्र सिंह पुत्र करन सिंह ठाकुर (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है।
परिजनों, खासकर मृतक के छोटे भाई के अनुसार, गांव के ही करीब दो दर्जन लोगों ने एकराय होकर हमला किया। उन्होंने कुछ नाम भी पत्रकारों को दी गई अपनी बाइट में लिए हैं, जिन्हें पुलिस को दी जाने वाली तहरीर में उजागर किया जाएगा।
घटना के बाद मड़ावरा पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लेकर पहुँची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है।

हँसरी गांव, जो मड़ावरा थाने से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, पूर्व में भी साम्प्रदायिक विवाद और गंभीर घटनाओं का केंद्र रहा है। चुनावों के दौरान इसे अति संवेदनशील गांव घोषित किया गया था। बावजूद इसके, पुलिस चौकी स्थापना जैसे निर्देशों पर कोई ठोस अमल नहीं हो पाया, जिसका परिणाम एक बार फिर देखने को मिला।
फिलहाल शव सीएचसी मड़ावरा में रखा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पुलिस मौके पर मौजूद है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – आर. के. पटेल
समाचार तक, मड़ावरा, ललितपुर



