लायंस क्लब ललितपुर हेल्पिंग हैंड्स ने किया आयोजन
ललितपुर
लायंस क्लब ललितपुर हेल्पिंग हैंड्स द्वारा आज ओशो फॉरेस्ट में विगत दो माह से चल रहे पौधारोपण अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित करते हुए 11 पौधे रोपित किए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस सुभाष जायसवाल ने कहा की पेड़, जलवायु परिवर्तन से लड़ते हैं, हानिकारक रासायनिक गैसों और गंधों को अवशोषित करते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं इसलिए हम सब को मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि बुविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा पेड़ पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं, सूर्य की विकिरण ऊर्जा को अवशोषित और फिल्टर करते हैं, तेज कठोर हवा से सुरक्षा प्रदान करते हैं, कई पक्षियों और जानवरों के लिए आवास भी प्रदान करते हैं, बाढ़, सूखा, भूस्खलन जैसी घटनाओं से बचाते हैं, इसलिए हम सबको पर्यावरण बचाने की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेना होगी। गिरधारी यादव ने कहा की पेड़ों को कटने से रोकना होगा, ओर खाली जगहों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाते हुए उचित रख-रखाव भी करना होगा, जिससे पर्यावरण और स्वच्छ और सुंदर बनाया बने। पर्यटन मित्र लायन फिरोज इकबाल ने क्लब द्वारा माह जुलाई ओर अगस्त में किए पौधारोपण अभियान की जानकारी देते हुए कहा की संस्था द्वारा 201 पौधे लगाए गए और 151 पौधे वितरित किए गए।जिसमें ओशो फॉरेस्ट ललितपुर, नीलकंठेश्वर पाली, बंदरगुढ़ा के साथ ही जनपद के अनेक पर्यटन स्थलों पर पौधारोपण किया गया। साथ ही कहा की लोगों को पेड़ों के महत्व के बारे में अधिक जागरूक की जरूरत है, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनके जन्मदिन पर हम पौधे उपहार में भेंट करें और बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे में अधिक सिखाएं, साथ ही हम सबको पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ का सिद्धांत अपनाना होगा, तभी हम अपनी आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण की अनमोल धरोहर दे पाएंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित लायन लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आचार्यजी को पौधारोपण अभियान में उत्कृष्ट और अतुलनीय और निरंतर योगदान के लिए क्लब द्वारा पर्यावरण मित्र स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। आचार्यजी ने कहा की आज की आधुनिक दुनिया में पेड़ों को बचाना बहुत जरुरी है, जहां शहरीकरण, औद्योगिकीकरण और ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे तकनीकी दुनिया में, जहां लोग अपने लिये केवल कार्य रहे और लड़ रहें है, केवल पेड़ दूसरों के लिये जीते हैं। इस अवसर पर आधार सिंह यादव, आयुष सैनी लकी, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, अक्षय तिवारी, अनुराग तिवारी सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट–रामकुमार पटेल।



