हेलमेट न लगाने पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 19 दोपहिया वाहनों का हुआ ई-चालान
हेलमेट न लगाने पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 19 दोपहिया वाहनों का हुआ ई-चालान

जनपद मऊ, मोहम्मदाबाद गोहना।
मऊ पुलिस अधीक्षक इलमारन के निर्देश पर शनिवार की संध्या विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत कैलेंडर तिराहा बॉर्डर, वलीदपुर–जीयनपुर मार्ग, करहा मार्ग एवं मुबारकपुर मार्ग पर सघन चेकिंग की गई।
पुलिस उपाधीक्षक शीतल पांडे के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कुल 19 दोपहिया वाहनों का ई-चालान किया गया। अधिकतर मामलों में बिना हेलमेट, बिना वैध कागज़ात, तथा ओवरलोडिंग जैसे उल्लंघन पाए गए।
अभियान में कस्बा उपनिरीक्षक राम अवध, चौकी प्रभारी वलीदपुर सरफराज खान, वैभव कुमार पांडे, अनिल सिंह, सुरजीत कुमार, जितेश मिश्रा, मंजेश कुमार, विकास कुमार, महिला उपनिरीक्षक माधुरी सागर, प्रतिभा गुप्ता, तथा कांस्टेबल निर्भय सिंह, अंशुमन शुक्ला, अखिलेश यादव, मनसा चौरसिया, जितेंद्र पांडे सहित महिला कांस्टेबलों की सराहनीय भूमिका रही।
समाचार तक से जिला ब्यूरो मऊ के लिए
रिपोर्ट: अजीत पटेल



