WEBSTORY
BREAKINGcrimeइस्राइलताज़ा ख़बरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़विश्व

हमास का इस्राइल पर जोर दार हमला अनगिनत रॉकेट दागे,  हमास के हमले में 250 इसराइलियों की मौत, पीएम नेतन्याहू बोले- जल्द ही करारा जबाब देंगे,

हमास का इस्राइल पर जोर दार हमला अनगिनत रॉकेट दागे,  हमास के हमले में 250 इसराइलियों की मौत, पीएम नेतन्याहू बोले- जल्द ही करारा जबाब देंगे,

दिल्ली / भारत

फिलस्तीनी गुट हमास ने अनगिनत रॉकेट बम्बों से इसराइल के रिहायसी इलाको में हमला सैकड़ो आम इंसानों की मौत हजारों घायल,

इसराइल पर फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास की ओर से रॉकेट से किए गए व्यापक हमले में 250 इसराइली नागरिकों की मौत हुई है और तक़रीबन 1600 लोग घायल हुए हैं.

इस हमले के बाद हमास के दर्जनों हथियारबंद चरमपंथी इसराइल में घुस गए. इसके बाद इसराइल में 22 जगहों पर मुठभेड़ चली है.

हमास ने कई इसराइली सैनिकों को पकड़ने का दावा किया था और उन्हें बंधक बनाकर गज़ा पट्टी ले गए हैं.

इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके कुछ सैनिक और नागरिक चरमपंथियों के कब्ज़े में हैं, हालांकि सेना ने संख्या नहीं बताई है

उधर, स्थानीय फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि गज़ा में हुए इसराइल के जवाबी हमले में 230 लोगों की मौत हुई है और करीब एक हज़ार लोग घायल हुए हैं और बड़े पैमाने पर तबाही हुई है.

“हमें नहीं पता कि ये कैसे हो गया.”

20250815_154304

ये इसराइली अधिकारियों की प्रतिक्रिया है जब मैंने आज पूछा कि इतने व्यापक संसाधन वाली इसराइली इंटेलिजेंस इस हमले को देख कैसे नहीं पाई?

शनिवार तड़के जब ग़ज़ा पट्टी से इसराइल पर हज़ारों रॉकेट दागे जा रहे थे उसी दौरान दर्जनों हथियारबंद फ़लस्तीनी लड़ाके गज़ा पट्टी और इसराइल के बीच भारी सुरक्षा वाली सीमा को पार करने में सफल रहे.

इसराइल की घरेलू जांच एजेंसी शिन बेत, विदेशों में जासूसी करने वाली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद और ताक़तवर इसराइली सेना के बावजूद किसी को इस हमले की भनक तक नहीं लगी.

हमास के दागे गए रॉकेटों से जलती इस्राइली कारें
फिलिस्तीन के कट्टरपंथी गुट हमास के हमले से धू धूं जलते मकान

रिपोर्ट- एन सी बी
दिल्ली
आर के पटेल
#samachartak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0