
कन्नौज

_______________
15 अगस्त को जिला कारागार कन्नौज में स्वतंत्रता दिवस, बन्दियों के मध्य सांस्कृतिक, देशभक्ति एवं मनोरंजन के अनेक कार्यक्रमों के साथ पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम नियत समय के अनुसार कारागार के मुख्य द्वार पर प्रातः 08ः00 बजे जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉन द्वारा कारागार के समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरान्त देश की एकता व अखण्डता की शपथ ली गयी।
तत्पश्चात स्वतन्त्रता दिवस-2024 के अवसर पर कारागार विभाग के पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चयनित कानपुर परिक्षेत्र से जनपद कन्नौज में जिला कारागार कन्नौज पर जेलर श्री विजय कुमार शुक्ला एवं जेल वार्डर शमसाद खॉ को अप्रतिम योगदान के लिये अधीक्षक मो0 अकरम खॉन द्वारा प्रशस्ति चिन्ह (सिल्वर) व प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है।

मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण के पश्चात कारागार के अन्दर सर्किल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके उपरान्त बंदी कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक, मनोरंजक एवं देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बंदियों द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये गये जिससे समूचा प्रांगण देश भक्ति के रस में ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम में कलाकार बंदियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त दिनांक 09 अगस्त 2024 को जिला कारागार कन्नौज में निरूद्ध बंदियों की ’’काकोरी ट्रेन एक्शन’’ विषय पर करायी गयी निबन्ध प्रतियोगिता में अच्छी प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले बंदियों को प्रथम/द्वितीय/तृतीय, सांत्वना पुरूस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण किये गये।

कारागार में बंदियों के मध्य मिष्ठान वितरण कराया गया।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा कारागार के समस्त अधिकारियो, कर्मचारियों एवं बंदियों के साथ पर्यावरण के संरक्षण के उद्देश्य से कारागार परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम समापन के उपरान्त अधीक्षक महोदय द्वारा सभी उपस्थित आगन्तुकों एवं व्यवस्था सहयोगियों को कार्यक्रम कराये जाने के लिये एवं कार्यक्रम की सफलता के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अधीक्षक मो0 अकरम खॉ, कारापाल विजय कुमार शुक्ला, उपकारापाल रामबहाल दुबे, उपकारापाल उर्मिला सिंह, उपकारापालआशादेवी पाण्डेय, फार्मासिस्ट रामबिहारी, सहायक शिक्षाध्यापक मनोज कुमार कटियार तथा प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कुमार व कनिष्ठ सहायक सुनील कुमार के साथ अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –कन्नौज ब्यूरो।



