हत्या को आत्महत्या दर्शाने की साजिश! भाई की मौत पर परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार, आत्मदाह की चेतावनी
हत्या को आत्महत्या दर्शाने की साजिश! भाई की मौत पर परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार, आत्मदाह की चेतावनी

ललितपुर।
जनपद के महरौनी थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित परिवार ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
ग्राम सैदपुर निवासी प्रतिपाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके भाई राजेन्द्र उर्फ राजू को 26 जून 2025 की शाम लगभग 5 बजे गांव का ही एक व्यक्ति तथा ग्राम नारायणपुर निवासी एक अन्य व्यक्ति जबरन घर से ले गए। मृतक की पत्नी के विरोध के बावजूद दोनों आरोपी उसे खेत पर बतर देखने के बहाने से शराब की दुकान के रास्ते होते हुए ले गए।
प्रतिपाल सिंह के अनुसार, रास्ते में शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में तीनों की मौजूदगी साफ तौर पर रिकॉर्ड हुई है। आरोप है कि खेत पर ले जाकर राजेन्द्र की निर्मम हत्या कर दी गई और फिर शव को चिरोल गांव के पास एक पेड़ पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया।
प्रत्यक्षदर्शी ने खोला राज़
करौंदा गांव निवासी मूसा खां के पिता याकूब ने तीनों को एक ही मोटरसाइकिल पर जाते देखा था। घटना के अगले दिन सुबह मूसा खां ने ही फोन पर राजेन्द्र के परिजनों को सूचना दी कि उनका भाई रामपुर मौजा के चिरोल गांव में पेड़ से लटका मिला है।
पुलिस पर गंभीर आरोप
परिजनों ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना मिलने के बाद 29 जून को महरौनी थाने में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया और हत्या जैसे गंभीर मामले में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक राजेन्द्र अपने तीन बच्चों (दो पुत्र, एक पुत्री) और पत्नी का इकलौता सहारा था। अब परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित प्रतिपाल सिंह का कहना है कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
जनता में आक्रोश, प्रशासन पर दबाव
इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। वहीं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग भी उठ रही है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और पुलिस महकमा इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वह बड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।