WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशनिरीक्षणप्रदर्शनप्रसासनराजस्व

जामनी बांध स्थित जल शोधन संयंत्र केन्द्र पर दीपोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नमामि गंगे उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत

मड़ावरा (ललितपुर )

सोमवार शाम तहसील मड़ावरा के जामनी बांध की तलहटी पर स्थित देवरी गांव में बने जल शोधन संयंत्र केन्द्र पर नमामि गंगे उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

20250815_154304

उपजिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव द्वारा जल शोधन केन्द्र में दीप जलाने के उपरांत कहा गया कि हमें पानी की वास्तविकता को समझते हुए उसे बर्बाद करने से भी रोकना है। और सरकार द्वारा चलाई गई नमामि गंगे योजना (जल जीवन मिशन) के तहत मिल रहे पानी की गुणवत्ता के बारे में भी उनके द्वारा सभी को विस्तृत रूप में बताया गया।

इस मौके पर नमामि गंगे के अधिशाषी अभियन्ता अवनीश सिंह, निर्माण कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट के मैनेजर पवन लखेरे, ग्राम प्रधान गुरयाना दिमानसाव, ग्राम प्रधान रखवारा पुष्पेन्द्र यादव, संजीव मौर्या, अमन पहारिया, जयप्रकाश मिश्रा, कुलदीप समेत दर्जनों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप (मड़ावरा)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0