जेल से रिहा आरोपियों का पुलिस ने किया सत्यापन, शांति भंग में भेजा गया न्यायालय
जेल से रिहा आरोपियों का पुलिस ने किया सत्यापन, शांति भंग में भेजा गया न्यायालय,

जनपद मऊ, मोहम्मदाबाद गोहना
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर जनपद में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए एक विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विशेष रूप से नकब्जनी, चोरी तथा अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे और हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों की जांच की जा रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को कोतवाल कमलकांत वर्मा, उपनिरीक्षक राम अवध और सरफराज खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के हालीमाबाद, वलीदपुर, सैदपुर, सुरूरपुर और टीकापकाबाद गांवों में छापेमारी व सत्यापन अभियान चलाया।
पुलिस टीम ने इस दौरान अमन, छोटू, निखिल, राममिलन सहित कई आरोपियों का सत्यापन किया। जांच में यह पाया गया कि ये सभी पूर्व में विभिन्न आपराधिक मामलों में आरोपी रह चुके हैं। सत्यापन के बाद सभी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसका उद्देश्य आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखना, अपराध की पुनरावृत्ति रोकना और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना है।
ब्यूरो रिपोर्ट – अजीत पटेल, जनपद मऊ | समाचार तक



