
कन्नौज
जिला कारागार प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए बताया है कि कारागार परिसर में जब्त वाहन की सार्वजनिक नीलामी की जाएगी। यह नीलामी आगामी 17 सितम्बर 2025 को सुबह 11 बजे जिला कारागार कन्नौज परिसर में आयोजित होगी।
जानकारी के अनुसार, नीलामी में शामिल वाहन उपलब्ध अप्रयोजनीय शासकीय जीप संख्या UP 40 B 6668 है, जिसे अब अनुपयोगी घोषित कर दिया गया है। इस वाहन का न्यूनतम मूल्य ₹30,850 निर्धारित किया गया है।
नीलामी की शर्तें
नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति/संस्था को नीलामी स्थल पर उपस्थित होकर ₹5000 जमानत राशि जमा करनी होगी।
सर्वाधिक बोली लगाने वाला प्रतिभागी यह वाहन खरीद सकेगा।
वाहन किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय के दौरान कारागार परिसर में देखा जा सकता है।
प्रशासन की अपील
कारागार अधीक्षक ने जिले के प्रमुख समाचार पत्रों को यह विज्ञप्ति जनहित में प्रकाशित करने का आग्रह किया है। ताकि अधिक से अधिक लोग इस नीलामी की जानकारी प्राप्त कर सकें और भाग ले सकें।
रिपोर्ट – समाचार तक, बेबाक खबर बड़ा असर
ब्यूरो – कन्नौज



