WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरप्रदर्शनराजनीति

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया देवलास मेले का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया देवलास मेले का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन

 मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना

ब्लॉक क्षेत्र के ऐतिहासिक देवलास मेले का उद्घाटन बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने विधिवत फीता काट कर किया इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा यह मेला  कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर पूर्णिमा तक  विविध प्रकार के धार्मिक-संस्‍कृतिक आयोजनों का केंद्र बना रहता है और सूर्य मंदिर के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा की वजह से इस दौरान इस स्‍थान पर  हजारों लोगों का आवागमन होता है। इस अवधि के दौरान यहॉं लगने वाला विशाल मेला भी इसमें महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। सूर्य मंदिर की  ही तरह यह मेला भी अत्यंत प्राचीन है और इसमें  भारी भीड़ जमा होती है। लोग जमकर खरीदारी  करते  हैं और दूकानदारों द्वारा अच्‍छा-खासा कारोबार किया जाता है। मेले में आस-पास के जिलों के अलावा प्रदेश के अन्‍य सुदूर जिलों से भी दुकानें लगाने वाले, झूले वाले,  सर्कस  और विभिन्न प्रकार  के मनोरंजन के साधन आते हैं  इस दौरान घुड़दौड़  प्रतियोगिता का भी आयोजन  किया  जाता है जिसमें  अन्य राज्यों  से  भी  घोड़े भाग लेते हैं। इस बार के मेले में घुड़दौड़ प्रतियोगिता 10  नवंबर को रखी गई है।  मेले  में खेती-किसानी से लेकर ग्रामीण जीवन की आवश्‍यकता की लगभग सभी वस्‍तुएं मिल जाती हैं। क्षेत्रवासियों को इस मेले की बहुत प्रतीक्षा रहती है। जो भी क्षेत्र के  निवासी  आजीविका आदि कारणों से शहरों में रहते हैं, उन्‍हें भी अपने गांव-घर आने के लिए इस मेले की प्रतीक्षा रहती  है । इस प्रकार ऐसे परदेशियों को आपस में मिलवाने का नेक कार्य भी यह मेला कर दिया करता है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि यह मेल आपके घर का है इस मेले को संपन्न करने के लिए आप सभी लोगों का सहयोग जरूरी है।

20250815_154304

रिपोर्ट–अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0