जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी का कड़ा रुख, कई पर गिरी गाज
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी का कड़ा रुख, कई पर गिरी गाज

महराजगंज।
कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा का सख्त रुख देखने को मिला। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर उन्होंने एक के बाद एक कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।
डीएम ने कहा कि टीकाकरण सबसे अहम कार्यक्रम है, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि शत–प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
70 प्रतिशत से कम टीकाकरण वाली एएनएम का एक इंक्रीमेंट रोका जाएगा।
80 प्रतिशत से कम वालों को चेतावनी नोटिस दिया जाएगा।
जीरो डोजर बच्चों की संख्या अधिक मिलने पर बीपीएम रतनपुर को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया।
संस्थागत प्रसव की खराब प्रगति पर डीएम ने डीसीपीएम व बीसीपीएम फरेंदा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली 50 आशाओं की समीक्षा कर कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित पांच एएनएम व एक सीएचओ की बर्खास्तगी का नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पनियरा को एचबीएनसी भ्रमण न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
दंत चिकित्सक डॉ. नीरज सिंह (आरबीएसके) की लगातार शिकायतों पर सेवा समाप्ति का नोटिस देने का निर्देश हुआ।
डीएम ने आदेश दिया कि सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में जन्मे सभी बच्चों को बीसीजी का टीका लगना चाहिए और मंत्रा ऐप पर उसकी फीडिंग अनिवार्य की जाए। पेंटा–1 से पेंटा–3 तक बच्चों के ड्रॉपआउट पर एमओआईसी पनियरा को कड़ी फटकार लगाई गई।
इसके अलावा ई–संजीवनी टेली कंसल्टेशन में
प्रति सीएचओ न्यूनतम 6
प्रति मेडिकल ऑफिसर 10 परामर्श अनिवार्य करने का आदेश दिया गया।
ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले एमओआईसी, बीपीएम और बीसीपीएम सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा –
स्वास्थ्य सेवाओं में शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। आकांक्षी ब्लॉकों में की–इंडिकेटर्स सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।”
बैठक में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, क्षय रोग अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र आर्या सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो चीफ – धनंजय पटेल, महराजगंज



