ललितपुर
जनपद स्तरीय उद्योग बन्धु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पी.एम. विश्वकर्मा योजना के ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्र को शीघ्र जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक सितम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह कराने हेतु सहमति बनी। औद्योगिक आस्थान तालबेहट को डी.सी.एमएसएमई द्वारा संचालित योजना एम.एस.ई.-सी.डी.पी. के अन्तर्गत मॉडल औद्योगिक आस्थान जनपद के तालबेहट में 3.5 एकड़ का मिनी औद्योगिक आस्थान के लिए 7.35 करोड़ से अधिक का बजट केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के माध्यम से बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। यू.पी.एस.आई.सी. के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया है कि डी.पी.आर. एक सप्ताह के अन्दर आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर को प्रेषण कर दिया जायेगा। नये विकसित औद्योगिक आस्थान वीघाखेत के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा उपजिलाधिकारी सदर, द्वारा नक्शा नजरी यू.पी.एस.आई.सी. को हस्तगत कराये ताकि शीध्र बाउण्ड्रीबाल का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सके। विभागीय योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में की प्रगति लक्ष्यानुरूप रही जिसमें समिति द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। जनपद स्तर पर 214 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये जा चुके है जिसमें 76 इकाईयां जी.बी.सी. रैडी के सापेक्ष 21 इकाईयों द्वारा वाणिज्यक उत्पादन प्रारम्भ कर दिया गया हैै। औद्योगिक आस्थान, चन्देरा में पार्को के सौन्दर्यकरण एवं वृक्षारोपरण कियेे जाने के सम्बन्ध में ईओ नगर पालिका को सर्वे कराते हुये सौन्दर्यकरण एवं वृक्षारोपरण कराने के निर्देश दिये गये। चन्देरा में नये विद्युत फीडर के लिए जमीन का नये सिरे से चिन्हाकन किये जाने की सहमति बनी। विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी समस्या के निदान हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत को औद्योगिक आस्थान, चन्देरा, औद्योगिक आस्थान, स्टेशन रोड में शीघ्र ही स्थाई समाधान किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने अन्त में समस्त उद्यमियों गणों से बैठक में सवांद करते हुये कहा कि ऐसी कोई समस्या नही है जिसका समाधान न हो सके परन्तु कुछ ऐसी स्थितियां होती है जिसमें विलम्ब की स्थिति पैदा हो जाती है उसको भी समय अनुसार निस्तारत कर लिया जाता है। बैठक में कमलेश सर्राफ, मुकेश जैन अध्यक्ष इण्ड्रस्टीज, प्रतिनिधि यू.पी.एस.आई.सी. कानपुर, प्रतिनिधि पी.डब्ल्यू.डी., अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, बाट माप अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि सहायक अधिकारी जिला पंचायत, जिला खनन अधिकारी एवं अधिकारी गण उपस्थित हुये। इस दौरान रजनीश चड्ढा, नीतेश जैन, उद्योग विभाग के अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थित रहें। संचालन उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल द्वारा किया गया।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



