WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशजन सरोकारताज़ा ख़बरधर्मस्वास्थ

जिउतिया पर्व पर माताओं ने रखा अखंड व्रत, पुत्र की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना

जिउतिया पर्व पर माताओं ने रखा अखंड व्रत, पुत्र की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना

मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में रविवार को माताओं ने अपने पुत्रों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए जिउतिया पर्व पूरे श्रद्धा-भक्ति भाव से मनाया।
इस पर्व पर माताएं दिनभर बिना जल ग्रहण किए व्रत रखती हैं और संध्या समय पूजा-अर्चना कर अपने पुत्रों के कल्याण की कामना करती हैं। इसी क्रम में नगर के मोहल्ला जमीन बरामदपुर स्थित गुड्डर बाबा की समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुईं। यहां माताओं ने गोठ बनाकर पूजन किया, धार्मिक कहानियां सुनीं और पुत्र की दीर्घायु हेतु विशेष कामना की।
रात्रि में पूजा-अर्चना के उपरांत महिलाएं अपने-अपने घर लौटीं और प्रातः पुनः बाबा की समाधि स्थल पर पहुंचीं। वहां प्रसाद ग्रहण कर घर लौटकर पूजन कर पूर्णाहुति की।
इस अवसर पर नगर पंचायत के विभिन्न मोहल्लों से आई माताओं ने बड़ी आस्था के साथ भागीदारी की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि तथा पुत्रों की मंगलकामना की।

20250815_154304

✍️ जिला ब्यूरो – अजीत पटेल, जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0