जलबिहार पर्व से पूर्व व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग,श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति ने सौंपा ज्ञापन
जलबिहार पर्व से पूर्व व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग,श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति ने सौंपा ज्ञापन,

ललितपुर।
आगामी जलबिहार पर्व (3 सितंबर, बुधवार) को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर तैयारियों की मांग उठी है। श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति ने अध्यक्ष पं. बृजेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रशासक एवं ईओ नगर पालिका को ज्ञापन सौंपकर पर्व से पूर्व नगर की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की अपील की।
समिति ने ज्ञापन में कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी डोल ग्यारस के अवसर पर जलबिहार पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। पर्व से पूर्व नगर के देवालयों की ओर जाने वाले मार्गों का समतलीकरण एवं सफाई सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
समिति ने बताया कि शोभायात्रा रघुनाथजी मंदिर चौबयाना से प्रारंभ होकर रावरपुरा, महावीरपुरा, घंटाघर, सावरकर चौक, तालाबपुरा होते हुए सुमेरा तालाब के घाट और अंत में जलविहार मैदान तक जाएगी। इसलिए सुमेरा तालाब के बंध एवं घाटों की मरम्मत, सफाई और बिजली की सुचारु व्यवस्था अति आवश्यक है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि वर्तमान में जिस घाट पर विमान का बिहार होता है, वहां वोट क्लब बना दिया गया है, जिससे जलबिहार पर्व पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अतः पूर्व वर्षों की भांति वोट क्लब को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई।
पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में पर्व के दौरान मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था, तालाब पर गोताखोरों की तैनाती तथा घाट पर पुरुष एवं महिला पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करने की अपील भी की गई। समिति ने कहा कि जलबिहार पर्व नगर के जनमानस की आस्था एवं भावनाओं से जुड़ा विशाल आयोजन है, इसलिए आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित की जाएं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामाकांत चौबे, उपाध्यक्ष राजेश दुबे, प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, महामंत्री डॉ. प्रबल सक्सेना, मंत्री राकेश तामिया, ऑडिटर चंद्रशेखर राठौर, संयोजक जगदीश पाठक, शिवकुमार शर्मा, धर्मेंद्र चौबे, अवधेश कौशिक एवं मुन्नालाल त्यागी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राजेश कुशवाहा
जिला ब्यूरो, ललितपुर | समाचार तक



