
ललितपुर
_______________
जमीन पर अवैध कब्जा कर जुताई-बुवाई करने का आरोप लगाते हुये थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम धवा निवासी महीप पुत्र गब्दू अहिरवार ने एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी मड़ावरा को सौंपते हुये कार्यवाही की मांग की। एसडीएम मड़ावरा के आदेश पर थाना पुलिस ने अवैध कब्जा करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
एसडीएम मड़ावरा को दिये शिकायती पत्र में महीप ने बताया कि उसकी आराजी संख्या 367 रकवा 0.510 जमीन मौजा लहर में संक्रमणीय भूमिधर है। बताया कि आराजी की हदबंदी व पुष्टि 30 जून 2023 को एसडीएम मड़ावरा की गयी थी। बताया कि वह उक्त आराजी पर जुताई-बुवाई की तो गांव के मनसुक पुत्र धरमू, राजू, गब्बर पुत्रगण मनसुका, जगभान, तुलसी पुत्रगण रामसिंह, राजकुमार पुत्र करिया अहिरवार ने उसकी आराजी की मेढ़ पर रहे पत्थर आदि को उखाड़ कर फेंक दिया और जमीन पर अवैध कब्जा करते हुये दोबारा से जुताई-बुवाई कर दी। जब उसने यह देखकर उक्त लोगों को रोका तो उक्त लोगों ने एकराय होकर कुल्हाड़ी व लाठियों से जान से मारने को दौड़ पड़े। किसी प्रकार पीडि़त ने भागकर अपनी जान बचायी। आरोप लगाया कि उक्त लोग गर्दन काटकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे और उक्त लोग काफी आपराधिक किस्म के लोग हैं। पीडि़त ने आरोप लगाया कि उक्त लोग उसकी जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटा रहे हैं, जिससे वह शांति से खेती नहीं कर पा रहा है। पीडि़त की शिकायत पर एसडीएम मड़ावरा ने थाना पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। निर्देश मिलते ही मड़ावरा पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191 (1), 326 (ई), 352, 351 (2), 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

रिपोर्ट–रामकुमार पटेल



