WEBSTORY
BREAKINGउत्तर प्रदेशकृषिताज़ा ख़बरप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़सिंचाई

जमीन पर उतरकर ही गाँव व किसान का विकास संभव, : डॉ. हीरा लाल

(डब्ल्यूडीसी) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. हीरा लाल ने गौरीगंज तालाब निर्माण की गुणवत्ता को परखते हुये कड़े अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा किसानों के सम्मान और ग्रामीण विकास योजनाओ में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही, कार्य मे कोताही बरत रहे अधिकारियों को किया तलब,

गौरीगंज (अमेठी), उत्तर प्रदेश

जमीन पर उतरकर ही सही मायने में गाँव का समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को समझें और उनका समाधान निकालने की हरसम्भव कोशिश करें। यह बातें स्टेट नोडल एजेंसी वाटरशेड डेवलपमेंट कमेटी (डब्ल्यूडीसी) –प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. हीरा लाल ने शुक्रवार को गौरीगंज के नेवादा में कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए और गुड्डनपुर (संभावा) में स्थलीय निरीक्षण करते हुए कही। विभाग की जिम्मेदारी संभालने के एक महीने के भीतर तीसरे जिले के दौरे पर पहुंचे डॉ. हीरा लाल ने सख्त चेतावनी दी कि विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही और हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. हीरा लाल ने गौरीगंज के गुड्डनपुर (संभावा) में करीब 26 लाख की लागत से बनाए गए तालाब का निरीक्षण करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को मानक का सही-सही पालन न करने पर फटकार लगायी। उन्होंने निर्देश दिया कि हर कार्य की एक चेक लिस्ट होनी चाहिए ताकि मानक का सही-सही पालन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने तालाब निर्माण की गुणवत्ता को भी परखा और जरूरी निर्देश भी दिए।

गौरीगंज के गुड्डनपुर (संभावा) में करीब 26 लाख की लागत से निर्माणाधीन तालाब में इस्तेमाल हो रहे ईंटो व मटेरियल का निरीक्षण करते डॉ हीरा लाल

उन्होंने तालाब निर्माण की पूरी फ़ाइल के साथ अधिकारियों को तीन फरवरी को लखनऊ में होने वाली बैठक में तलब किया है। उन्होंने तालाब की किनारे बाउंड्री पर वृक्षारोपण करने और तालाब में पानी के आवागमन की व्यवस्था सुचारू बनाने के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वह विभाग की गाइडलाइन व विभागीय परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का भलीभांति अध्ययन करें और अपने दायित्वों को समझें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को पहुंचाकर उनमें खुशहाली लाएं। इसके साथ ही व्यावहारिक ज्ञान पर भी ध्यान दें।

20250815_154304
ग्रामीणों के बीच जाकर योजनाओ को क्रमबद्ध तरीके से बताते , सचिव प्रधानमंत्री कृषि एवं सिंचाई विभाग  उत्तर प्रदेश डॉ० हीरा लाल

उन्होंने कहा कि किसानों और ग्रामीणों को इतना व्यावहारिक ज्ञान होता है कि वह हवा का रुख देखकर मौसम का मिजाज बता सकते हैं। इसलिए ग्रामीणों की इज्जत करना सीखें और उनसे मिलकर परियोजना के बारे में चर्चा करें और उनकी सलाह व सुझाव को भी अहमियत दें।
वही संभावा की ग्राम प्रधान ज्ञानमती देवी ने डॉ. हीरा लाल से मिलकर गाँव की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर उन्होंने ग्राम प्रधान को समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों से मिलने और कृषि विभाग के अधिकारियों को उनकी मदद करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उप निदेशक कृषि सतेन्द्र त्रिपाठी, भूमि संरक्षण अधिकारी (कृषि) संदीप कुमार और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

धरातल पर चल रही सरकार की योजनाओं का जायजा लेते डॉ० हीरा लाल

इसके उपरान्त नेवादा में विभागीय समीक्षा बैठक करते हुए डॉ. हीरा लाल ने अभी तक के कार्यों और आय-व्यय की समीक्षा की। बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं ने अपनी दिक्कतों व अनुभवों को साझा किया। डॉ. हीरा लाल ने अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सरकारी पैसे का सही इस्तेमाल कर अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाएं। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की मार्केटिंग टीम बनाने और उनके उत्पादों को बाजार मुहैया कराने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा महिलाओं का क्षमतावर्धन करने का भी निर्देश दिया। किसान उत्पादन संगठन (एफपीओ) के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।

 

रिपोर्ट- आर के पटेल
संपादक- समाचार तक

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0