
जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुशामदपुर में दो पक्षों के बीच जमीन पर कब्जा करने की विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें से दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग को घायल हुए थे लेकिन दोबारा दोनों पक्ष फिर आपस में भिड़ गए जिसमें दोनों पक्षों से वीरेंद्र यादव अंतू हरिकेश विनोद गीत आरती निर्मला संगीता एवं द्वितीय पक्ष के सूर्यनाथ मुलायम सरिता गुड्डू शैलेश जीतू का पुलिस ने शांति भंग में चालान किया इस बीच पुलिस ने लोगों को सख्त निर्देश दिया कि अगर दोबारा ऐसी कोई भी मारपीट हुई तो निश्चित रूप से आप लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी जहां पुलिस ने इन सभी का शांति भंग में चालान किया जहां पुलिस ने 151 सीआरपीसी में करते हुए न्यायालय से 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा रिमांड स्वीकृत कराया गया है
रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो- जनपद मऊ



