WEBSTORY
देशजम्मू कश्मीरधर्मब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश और खराब मौसम के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा , भूस्खलन के कारण राजमार्ग अवरुद्ध, Amarnath Yatra 2023:

हजारों यात्री पहलगांव और बालटाल से पवित्र गुफा के बीच बने सेना के बेस कैम्पों में रोके गए , जो अपना रजिस्ट्रेशन करवा के जाने के लिए तैयार थे बो बीती 7 जुलाई से यात्री प्रतीक्षालय भगवती नगर जम्मू में यात्रा चालू होने के लिए पड़ाव डाले हुए है,

जम्मू कश्मीर (भारत )

कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा शनिवार को दूसरे दिन भी स्थगित कर दी गई। बता दें अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा “खराब मौसम के कारण दोनों ही मार्गों-पहलगाम और बालटाल पर लगातार दूसरे दिन यात्रा स्थगित रही।

चैंकिंग प्रक्रिया से गुजरते यात्री,

देश के कोने कोने से अमरनाथ यात्रा पर निकले यात्रियों में उत्तर प्रदेश के ललितपुर, मड़ावरा से गये यात्री में बीते 2 दिन से जम्मू सहर  स्थित यात्री प्रतीक्षालय में यात्रा प्रारंभ होने की आस लगाए बैठे हुए है,

रुकी हुई यात्रा के सुचारू होने के इंतजार में बैठे यात्री

अमर नाथ श्राइन बोर्ड प्रतीक्षालय में यात्रियों के रुकने और भोजन पानी की पूर्ण बिबस्ता की गई है, वही देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन और धर्मिक प्रसंगों पर नृत्य कार्यक्रमो का रंगारंग आयोजन भी लगातार किया जा रहा है,

यात्री प्रतीक्षालय में चल रहे कार्यक्रम में शिव पार्वती का किरदार निभाते कलाकार,
यात्री प्रतीक्षालय में चल रहे कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति देते कलाकार,

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण तीर्थयात्रियों के नए जत्थों को यात्रा पर जाने के लिए जम्मू छोड़ने की अनुमति नहीं दी गई है. बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. कल एक भूस्खलन की तस्वीर भी आई थी जिसमें एक कार पत्थर से कुचलने से बची थी.

20250815_154304
पवित्र अमरनाथ गुफा रास्ते में भारी बर्फबारी से ढके पहाड़

अधिकारियों ने कहा कि मौसम में सुधार होते ही यात्रा फिर से शुरू होगी. अब तक 85,000 से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,886 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा की 62 दिन तक चलने बाली वार्षिक तीर्थयात्रा 1 जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई. जो कि यात्रा 31 अगस्त 2023 को समाप्त होने वाली है.

गौरतलब हो कि जम्मू से यात्रा न होने के कारण यात्री निवास में श्रद्धालुओं का जमावड़ा बढ़ गया है. शुक्रवार रात तक यात्री निवास में करीब तीन हजार श्रद्धालु थे और आज जब यात्रा रवाना नहीं हुई है यह संख्या और बढ़ने की संभावना है. वहीं बारिश के पानी से हिलर शाहाबाद के पास रेलवे ट्रैक डूब गया है. ट्रैक साफ होने तक अनंतनाग-बनिहाल रेल सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी,

अमरनाथ यात्रा के दौरान राजमार्ग पर हुए भूस्खलन से यात्रा रोकी गयी


साथ ही मौषम के रोज बदलते मिजाज को देखते हुए अधिकारियों ने यात्रा पूर्ण रूप से सुचारू होने को मौषम साफ होने तक रोकने का निर्णय लिया है।

यात्री प्रतीक्षालय में बारिश से बचते श्रद्धालु

रिपोर्ट- आर के पटेल 
प्रधान संपादक,
#samachartak 
#LaharLive24news

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0