WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरनिरीक्षणन्यायालयपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं : डीएम

व्यक्तिगत रुचि लेकर निस्तारण सुनिश्चित करायें अधिकारी, प्रत्येक जरुरतमंद को न्याय दिलाना शासन की प्राथमिकता, सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचायें

पाली / ललितपुर

ललितपुर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज तहसील पाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जरुरतमंद व्यक्ति को त्वरित न्याय दिलाने के लिए सभी अधिकारी शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेकर निस्तारण सुनिश्चित करायें, साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न शिकायतें प्राप्त हुईंः-
तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 08, पुलिस के 04, चकबंदी के 04, पशु चिकित्सा के 02, विद्युत विभाग के 02 तथा विकास विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
ऽ तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, राजस्व के 07, पुलिस के 07, विद्युत 09 तथा अन्य विभागों के 09 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
ऽ तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 39 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 14, पुलिस के 07, विकास विभाग के 06, पूर्ति का 01, नगर पंचायत का 01 तथा अन्य विभागों के 10 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 08 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
ऽ तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 29 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग का 07, पुलिस विभाग के 02, विकास के 03, पूर्ति के 14, जल निगम का 01 तथा विद्युत विभाग के 02 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
ऽ तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 13, पुलिस विभाग के 21, विकास के 08, पूर्ति के 17, विद्युत के 06, चकबंदी के 02, नगर पंचायत के 04 तथा अन्य 09 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गौतम सिंह, उप जिलाधिकारी पाली, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण मौजूद रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट- आर के पटेल
ललितपुर
samachartak.co.in

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0