WEBSTORY
आयोजनप्रसासनविश्वसामाजिक

जनपद में भव्यता एवं गरिमा के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

शान से लहराया तिरंगा ध्वज, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर हुआ माल्यार्पण

 गरीब व्यक्ति को अपना परिजन मानकर उनका कार्य करें : राज्यमंत्री

 देश के बेटों की कुर्बानियों से हमे यह आजादी मिली है :सदर विधायकए

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर निर्णय लें : डीएम

रोशन हुए स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े एतिहासिक स्थल

छात्राओं को मिला पुरस्कार व दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण

 

ललितपुर

______________________

  15 अगस्त को जनपद में पूरी भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम की धूम रही।

कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी ने आवास एवं कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर अमृत काल के पंचप्रण (विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना) की शपथ दिलाई तथा राष्ट्रगान गाया, इसी क्रम में विकास भवन में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया।

राज्यमंत्री ने भारत माता की जयकारों से संबोधन प्रारंभ करते हुए कहा कि आज के दिन 1947 को भारत देश आजाद हुआ, इसके लिए हमारे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों से मुकाबला कर देश से बाहर निकाला। आज उन महान वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करने का दिन है। हम विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे है। देश सोने की चिड़िया फिर से बनेगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण गरीब जनता को अपना परिजन मानकर पूरी ईमानदारी से उनका काम करें। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारणा के साथ कार्य करें।

सदर विधायक ने कहा कि हमे स्वतंत्रता वीर सपूतों के बलिदानों से मिली हैं, इसके महत्व को भावी पीढ़ियों को भी समझना होगा। उन्होंने कहा कि अपने आचरण को उत्कृष्ट रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें, हम सभी मिलकर एक नये कीर्तिमान के साथ निरन्तर प्रगति की ओर बढ़ें, आज हम जिस जगह भी हैं वहां अपने नैतिक दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें और देश की प्रगति में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

जिलाधिकारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 1947 में जब हमारे पूर्वज सुबह उठते होंगे तो एक गुलाम देश में जागते होंगे, उनके सामने दूसरे देश का झंडा होता होगा, किंतु आज जब हम सुबह जागते हैं तो आजाद देश में अपने देश का झंडा देखते हैं और एक स्वतंत्र देश में आंख खोलते हैं, यह हमारे लिए प्रतिदिन गौरांवित करने वाली बात है। इस स्वतंत्रता का हम सभी को सम्मान करना है और इसे अक्षुण रखना है। हम जहां भी कार्यरत हैं वहां कोई भी निर्णय लेते समय समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति का चेहरा याद करके निर्णय लें, निश्चित तौर पर आपका निर्णय सही होगा। उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर को जनपद में ई ऑफिस की शुरुआत की गई थी, आज हमने लगभग 1 हजार फाइलो को डिस्पोज कर लिया है, साथ ही कलेक्ट्रेट सहित कई विभागों को आईएसओ प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है, हमे इस उपलब्धि को आगे बढ़ाना है।

20250815_154304

कलेक्ट्रेट में आयोजित गोष्ठी में सभी ने महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा अपने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में जीजीआईसी की छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गीत “गौरव गाथा गाती हूं मैं भारत देह महान की“ की प्रस्तुति दी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने छात्राओं को पुरस्कार व मिष्ठान देकर सम्मानित किया।

विकास भवन में सभी अतिथियों ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, स्मार्ट वेन (ब्लाइंड स्टिक) व मिष्ठान दिया।

इस अवसर पर एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि आज जिस आजाद देश में हम रह रहे हैं उसके लिए अनेकों वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है, उन सभी को शत शत नमन है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह ने नारी शक्तिकरण व नशामुक्ति का संदेश देते हुए “भारतवर्ष हमारा प्यारा“ भक्तिगीत की प्रस्तुति दी गई।

ओएसडी अनिल कुमार दीक्षित ने कहा कि हमारे देश को स्वतंत्र करने में जिन्होंने अपनी आहुतियां दी हैं, आज उन महान वीरों को नमन करने का दिन है और राष्ट्र को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का दिन है।

 

जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों ने घण्टाघर पर पूज्य महात्मा गांधी जी, श्री चन्द्रशेखर आजाद एवं घण्टाघर के पास लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं श्री बृजनन्दन किलेदार (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) की प्रतिमा पर, श्री वीर सावरकर जी की प्रतिमा पर, जेल चौराहा ब्याना नाले के पास डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी, जिला कारागार के सामने श्री कर्पूरी ठाकुर, तुवन चौराहे के पास अवंतीबाई, महारानी लक्ष्मीबाई एवं पं0 परमानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान नगर में सभी वर्गों के बच्चों ने तिरंगा रैलियों के माध्यम से कौमी एकता का संदेश दिया।

इसी क्रम में जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं, विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया तथा विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना जागृत करने के उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया गया तथा राष्ट्र की एकता, अखंडता, पंथ-निरपेक्षता, सामाजिक समरसता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम में एडीएम एफआर अंकुर श्रीवास्तव, एडीएम नमामी गंगे राकेश कुमार श्रीवास्तव, सीडीओ केके पांडेय, डीडीओ केएन पांडेय, पीडी दीपक यादव, उप जिलाधिकारी, डीआईओ डीएस दयाल सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0