WEBSTORY
आयोजनचुनावव्यापार

जनपद सहित 70 जिलों के व्यापारी पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

अयोध्या में सम्पन्न हुआ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शपथ ग्रहण समारोह

 

ललितपुर

 जिला उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लखनऊ के शपथ ग्रहण समारोह में 22 अगस्त को अयोध्या धाम मानस भवन में पहुंचा। शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश की सभी जिलों से हजारों पदाधिकारीयों ने भाग लिया। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता संत मिथिलेश रमन शरण, लक्ष्मणकिलाधीश, मिथिलेश नंदनी शरण संत आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण जी महासचिव राम जन्मभूमि ट्रस्ट चंपत राय ने संयुक्त रूप से की। शपथ ग्रहण समारोह में 70 जिलों से व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित हुए थे प्रदेश के 158 पदाधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। ललितपुर जिले के सभी व्यापारी नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात भव्य दिव्य नवनिर्माण राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, एवं आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, जैन तीर्थंकर के पांच भगवानों की जन्मस्थली के दर्शन किए ओर प्रात: सुबह भोर में सरयू नदी के तट पर रामघाट पर शाही स्नान किये और अंत में जिला उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधिमंडल ने सुंदर व्यवस्था के लिए अयोध्या व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारीयों के लिए सादर धन्यवाद दिया। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेश बडेरा, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू सिंधी, रविंद्र दिवाकर , डॉ संजीव कडक़ी सुरेंद्र लारिया अरविंद नेता, जिला कोषाध्यक्ष सिद्धेश्वर जमोरिया ,व्यापारी नेता विनोद कामरा, संतोष इमलिया, नगर संयोजक मंगू पहलवान, मगनलाल सोनी, रितेश राठौर अवनीश बुखारिया निलेश सिंघई आदि मौजूद थे।

20250815_154304
फोटो –शपथ लेते नव निर्वाचित पदाधिकारी।

 

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0