
ललितपुर
जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज जिनका हीमोग्लोबिन काफी कम था डॉक्टर ने तुरंत ब्लड के लिए कहा ब्लड बैंक में ब्लड ना होने के कारण मरीज के परिजन काफी चिंतित हो रहे थे। मरीज के परिवार में भी किसी का ब्लड ग्रुप मरीज के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला। काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई भी रक्तदाता नहीं मिला व्हाट्सएप ग्रुप के द्धारा ऊदल सिंह ने जय अम्बे रक्तदान समिति के सदस्य को मैसेज किया कि मैं आपकी समिति की तरफ से उक्त मरीज के लिए रक्तदान करना चाहता हूं। तो तो समिति के सदस्यों ने उदल सिंह को ब्लड बैंक आने के लिए कहा। तो ऊदल सिंह ने तत्काल ब्लड बैंक पहुंचकर उक्त मरीज के लिए रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की। रक्तदान करने के बाद ऊदल सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हमारे शरीर में नया खून बनता है इसलिए जरूरत पड़ने पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्तदान ही एक ऐसा दान है जिसका कोई मोल नहीं होता है रक्तदान ही सर्वोत्तम दान माना गया है। ऊदल सिंह द्वारा रक्तदान करते समय जय अम्बे रक्तदान समिति, ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, चन्दन सिंह, कन्हैयालाल रजक, बलराम राज मौजूद रहे।

रिपोर्ट– रामकुमार कुशवाहा (मड़ावरा)



