WEBSTORY
सामाजिकस्वास्थ्य

जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर की तरफ से किसान एकता संघ ललितपुर के जिलाध्यक्ष ऊदल सिंह उर्फ कन्हैया जी ने किया रक्तदान

जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर की तरफ से किसान एकता संघ ललितपुर के जिलाध्यक्ष ऊदल सिंह उर्फ कन्हैया जी ने किया रक्तदान

ललितपुर
जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज जिनका हीमोग्लोबिन काफी कम था डॉक्टर ने तुरंत ब्लड के लिए कहा ब्लड बैंक में ब्लड ना होने के कारण मरीज के परिजन काफी चिंतित हो रहे थे। मरीज के परिवार में भी किसी का ब्लड ग्रुप मरीज के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला। काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई भी रक्तदाता नहीं मिला व्हाट्सएप ग्रुप के द्धारा ऊदल सिंह ने जय अम्बे रक्तदान समिति के सदस्य को मैसेज किया कि मैं आपकी समिति की तरफ से उक्त मरीज के लिए रक्तदान करना चाहता हूं। तो तो समिति के सदस्यों ने उदल सिंह को ब्लड बैंक आने के लिए कहा। तो ऊदल सिंह ने तत्काल ब्लड बैंक पहुंचकर उक्त मरीज के लिए रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की। रक्तदान करने के बाद ऊदल सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हमारे शरीर में नया खून बनता है इसलिए जरूरत पड़ने पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्तदान ही एक ऐसा दान है जिसका कोई मोल नहीं होता है रक्तदान ही सर्वोत्तम दान माना गया है। ऊदल सिंह द्वारा रक्तदान करते समय जय अम्बे रक्तदान समिति, ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, चन्दन सिंह, कन्हैयालाल रजक, बलराम राज मौजूद रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट– रामकुमार कुशवाहा (मड़ावरा)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0