
ललितपुर
___________________
थैलेसीमिया से पीड़ित के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है ऐसे ही थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 11 वर्षीय बच्चे दिव्यांश पांडे निवासी पिसनारी को ग्राम डुलावन निवासी डॉक्टर विक्की श्रीवास्तव ने पहली बार रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय में थैलेसीमिया बीमारी से 11वर्षीय बच्चा दिव्यांश पांडे जिसे हर महीने दो से तीन यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ती है परिवार में हर महीने ब्लड देने वाला कोई नहीं रहता है बच्चों के माता-पिता पिछले दो दिन से अपने बच्चों को ब्लड के लिए काफी परेशान हो रहे थे जब इस बच्चे की सूचना जय अंबे रक्तदान समिति के सदस्यों को मिली तो समिति के सदस्यों ने तत्काल थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चे के लिए रक्तदाता ड्रा0 विक्की श्रीवास्तव निवासी डुलावन से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत डुलावन से ललितपुर ब्लड बैंक पहुंचकर थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चे को रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की इस मौके पर जय अंबे रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर, कन्हैयालाल रजक, चंदन सिंह, बलराम राज आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट–रामकुमार कुशवाहा (मड़ावरा)



