
ललितपुर
कृष्ण जन्माष्टमी पर शहर भर में यादव समाज द्वारा हर्सोल्लास व भव्यता पूर्वक शोभायात्रा निकाली जाएगी। वरिष्ठ समाजसेवी रामान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर भर में शोभायात्रा निकाली जाएगी इसके लिए पूर्ण तैयारी कर ली गयी है। वहीं शोभायात्रा के दौरान झांकी भी निकाली जाएगी। राधा कृष्ण मंदिर को शोभायात्रा से पहले फूलों से सजाया जाएगा। वहीं लोगों में जन्माष्टमी को लेकर एक अलग ही उत्साह बना हुआ है। जुगपुरा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई है। सोमवार को ललितपुर शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा सुबह 10 बजे से राधा कृष्ण मंदिर से शुरु होकर बाजार होते हुए आजाद चौक नदी पुरा व मबेशी बाजार होते हुए टेलगो के पास समापन किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि फूलों से सजाया जाएगा राधा कृष्ण मंदिर इस दौरान पूरा शहर हरे कृष्णा हरे श्यामा से गूंज उठेगा। शोभायात्रा के बाद राधा कृष्ण मंदिर में शाम तक भजन और कीर्तन का कार्यक्रम भी होगा। राधा कृष्ण मंदिर को शोभायात्रा से पहले फूलों से सजाया जा चुका है। वहीं मंदिर के प्रवेश द्वार पर रंग बिरंगे फूलों का झूमर लगाया जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी रामान सिंह ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने के लिए लोगों से अपील की है।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



