WEBSTORY
अपराधcrimeकार्यवाहीपुलिसप्रसासन

कालाबाजारी करने के संगठित गिरोह का ललितपुर पुलिस ने किया गया पर्दाफाश

गिरोह के सरगना सहित तीन नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

  • थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा रियायती मूल्य पर जनता को उपलब्ध कराये जाने वाले सरकारी योजनाओं जैसे PDS, MDM, ICDS के फोर्टीफाइड राइस की फर्जी व कूचरचित तरीके से बिल बनाकर कालाबाजारी करने के संगठित गिरोह का किया गया पर्दाफाश

 

  • पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 590 बोरियो में 357 कुन्टल 60 किलों फोर्टीफाइड राइस को किया जा चुका है बरामद

           ललितपुर

_______________

 

 

पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 634/2024 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/111(3) बीएनएस व 3/7 ईसी एक्ट में वांछित मुख्य आरोपी 1.अनिल जैन उर्फ अंचल जैन पुत्र स्व0 रतनचन्द्र जैन उम्र करीब 67 वर्ष नि0 400/03 सिविल लाइन थाना कोतवाली जनपद ललितपुर को मसौरा बैरियर से महरौनी जाने वाली सड़क पर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया व अन्य दो आरोपी

2.सार्थक जैन पुत्र विनोद कुमार जैन उम्र करीब 26 वर्ष नि0 मुहल्ला सुभाषपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर

3. जितेन्द्र जैन उर्फ बल्लू जैन पुत्र शीलचन्द्र जैन उम्र करीब 47 वर्ष नि0 मुहल्ला सुभाषपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर को अबन्ती बाई प्रतिमा के पास ललितपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

घटना का विवरण– वादी मुकदमा श्री दीपक जैन पुत्र वीसी जैन नि0 घी मण्डी ताज गंज आगरा पूर्ति निरीक्षक जनपद ललितपुर की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा सरकारी योजनाओं जैसे PDS, MDM, ICDS के फोर्टीफाइड राइस की बोरी ट्रक पर लादकर फर्जी बिल बनवाकर अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से सरकारी चावल की काला बाजारी करने के सम्बन्ध में दिया गया ।

सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसमें से दो अभियुक्तो रामकिशोर व नितेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया था जिसमें गठित टीमों द्वारा अभियुक्तगण अनिल जैन, सार्थक जैन व जितेन्द्र जैन को गिरफ्तार किया गया है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता व उम्र –

1.अनिल जैन उर्फ अंचल जैन पुत्र स्व0 रतनचन्द्र जैन उम्र करीब 67 वर्ष नि0 400/03 सिविल लाइन थाना कोतवाली जनपद ललितपुर ।

2.सार्थक जैन पुत्र विनोद कुमार जैन उम्र करीब 26 वर्ष नि0 मुहल्ला सुभाषपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर

20250815_154304

3. जितेन्द्र जैन उर्फ बल्लू जैन पुत्र शीलचन्द्र जैन उम्र करीब 47 वर्ष नि0 मुहल्ला सुभाषपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर

 

पूछतांछ का विवरण- अभियुक्त अनिल जैन उर्फ अंचल जैन, सार्थक जैन, व जितेन्द्र जैन उपरोक्त सभी ने पूछतांछ करने पर बताया कि साहब हमारा एक संगठित गिरोह है, जिसमें कई लोग शामिल हैं । मैं व मेरे गिरोह के सदस्य मिलकर अलग- अलग जगहो सें सरकारी योजनाओं जैसे PDS, MDM, ICDS के फोर्टीफाइड चाबल को कोटेदारों, लाभार्थियों व अन्य लोगो से सांठ- गांठ करके सस्ते दामों में चावल को ललितपुर व म0प्र0 के अलग अलग जिलों के भिन्न-भिन्न शैडो में एकत्रित करते हैं । जिसमें कई शेड हम लोगो के द्वारा म0प्र0 मे केवल नाम के लिये बनाये हैं उनमे कभी भी चाबल इकठ्ठा नही करते हैं, केबल कागज में ही उनका नाम रहता है जहां से हम लोग फर्जी तरीके से बिल बनाकर के लोडिंग करना दिखाते हैं । हम लोग हर महीने 10-15 ट्रक चावल जिसका वजन लगभग 3000 से 4000 कुन्टल के आस पास होता है उसे हम लोग अलग-अलग राज्यों के जिलों में बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते हैं । साहब हम लोग जो बिल बनाते हैं उस पर ब्रोकन राइस लिख देते हैं जबकि वह सरकारी योजनाओं जैसे PDS, MDM, ICDS का फोर्टीफाइड चाबल होता है । हम लोग चावल की कालाबाजारी करके चावल को उ0प्र0, म0प्र0, हरियाणा व अन्य राज्यो के अलग-अलग जिलो में मंहगे दामों में बेचकर लाखों, करोडों रूपये का मुनाफा कमाते हैं और उस मुनाफे को आपस में बांट लेते हैं और उस धनराशि से अपने ऐशो-आराम की शोक व जरूरतें पूरी करते हैं । यह कार्य हम सभी लोग कई वर्षों से कर रहे हैं । अभी कुछ दिन पहले हम लोग ललितपुर से सरकारी योजनाओं के फोर्ट्रीफाइड चाबल की 590 बोरी चाबल को ट्रक में लादकर एस.एस ट्रैडर्स NH-44 बम्हौरीलाल सागर रोड मालथौन का फर्जी बिल दस लाख पछत्तर हजार पांच सौ उन्तीस रूपये का बनाकर कुरूक्षेत्र हरियाणा में बेचने जा रहे थे तभी आप लोगो ने हमारे साथियों को पकड़ लिया था। जब हम लोगो को यह जानकारी हुई कि उस मुकदमें में हमारा भी नाम है, तभी से हम लोग पुलिस से हट- बच रहे थे और ललितपुर से बाहर भागने की फिराक में थे कि आप लोगो ने हमें पकड़ लिया ।

 

बरामदगी का विवरण– 05 अदद मोबाइल, एक लाख दस रूपये, 01 पर्स जिसमें एटीएम, डेबिट कार्ड, एक डीएल, पेन कार्ड, गाडी फार्चूनर नं0 UP 32 GR 7733

 

गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम-

1.प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश चन्द्र मिश्रा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर मय टीम

2.निरीक्षक श्री अरविन्द सिंह थाना कोतवाली जनपद ललितपुर

3.उ0नि0 श्री प्रशान्त राणा थाना कोतवाली ललितपुर

4.उ0नि0 श्री अनिल कुमार चौकी प्रभारी अमरपुर मण्डी थाना कोतवाली ललितपुर

5.उ0नि0 श्री सुशील त्रिपाठी चौकी प्रभारी मण्डी थाना कोतवाली ललितपुर

6.उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी मसौरा बैरियर थाना कोतवाली ललितपुर

7.हे0का0 कृष्ण गोपाल थाना कोतवाली जनपद ललितपुर

8.हे0कां0 अतीक थाना कोतवाली जनपद ललितपुर

रिपोर्ट–रामकुमार पटेल 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0