
ललितपुर
_______________
पवित्र माह श्रावण मास के तृतीय सोमवार को शहर में श्री तुवन मंदिर प्रांगण से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह कांवड़ यात्रा शहर मुख्यालय से शुरू होकर पाली नीलकण्ठेश्वर धाम तक निकाली गयी। इस दौरान यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से निकाले जाने को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त रखी गयी। यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी अपने हमराहियों के साथ संभाले रहे। यातायात पुलिस मुख्यालय से लेकर कस्बा पाली तक यात्रा के आगे-आगे चलकर यात्रियों को सुरक्षित मार्ग व्यवस्था बनाये रखीं। गौरतलब है कि सोमवार का श्रावण मास में विशेष महत्व होता है। इस दिवस मुख्यालय से विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा पाली स्थित नीलकण्ठेश्वर धाम तक निकाली गयी। यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से निकालने के लिए यातायात पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी स्वयं यात्रा के आगे-आगे पैदल चलकर कांवडिय़ों को सुरक्षित मार्ग मुहैया कराते रहे। वहीं दूसरी ओर कई स्थानों पर रूट डायवर्जन करते हुये यात्रा मार्ग को सुगम बनाया गया। इस दौरान आमजन के साथ-साथ बुजुर्गों, दिव्यांगों और मरीजों की एम्ब्युलेंस के लिए पृथक से व्यवस्था बनाते हुये यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखा गया।
रिपोर्ट–रामकुमार पटेल




