WEBSTORY
कार्यवाहीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरनिरीक्षणन्यायालयप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

कचहरी परिसर के ब्लॉक-सी में बारिश का पानी चैंबरों में घुसा, अधिवक्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

छत की मरम्मत और जल निकासी व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग

ललितपुर।

कचहरी परिसर स्थित ब्लॉक-सी भवन की जर्जर स्थिति और बरसात में हो रही जलभराव की समस्या को लेकर अधिवक्ताओं में नाराजगी है। जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने इस संबंध में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द छत की मरम्मत और जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया कि ब्लॉक-सी भवन की छत निर्माण के समय से ही अधूरी है। छत पर प्लास्टर न किए जाने के कारण हर वर्ष बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति बन जाती है और पानी चैंबरों में रिसकर घुस जाता है। इससे अधिवक्ताओं के चैंबरों में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें व पुस्तकें खराब हो रही हैं और वकालत के कार्यों में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है।

जल निकासी की भी विकट समस्या
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि विकास भवन की ओर जाने वाले रास्ते और सड़क पर स्थित पुलिस लाइन की नाली का गंदा पानी अधिवक्ताओं के बस्तों तक पहुंच रहा है। इससे गंदगी फैल रही है और कार्यस्थल की गरिमा पर भी असर पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने नाली की सफाई कर गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित कराने की मांग की है।

20250815_154304

पूर्व में कई बार की जा चुकी है शिकायत
बार एसोसिएशन ने यह भी कहा कि इस समस्या से पूर्व में भी कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वह बड़ा कदम उठाने को बाध्य होंगे।

एसोसिएशन की मांगें:

  • ब्लॉक-सी की छत की तत्काल मरम्मत कराई जाए

  • छत पर प्लास्टर और वाटरप्रूफिंग की व्यवस्था की जाए

  • पुलिस लाइन की नाली की सफाई कर गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए

  • अधिवक्ताओं को कार्य के लिए स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0