WEBSTORY
BREAKINGउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरब्रेकिंग न्यूज़

कीचड़ में सनी गांव की गलियां आम जन का निकलना हुआ दूभर,पेयजल पाइप लाइन बिछाने के चलते गांव की पक्की गलियां हुई नष्ट, नहीं कराई गई सड़कों की मरम्मत, गलियों मे बह रहा पानी और कीचड़,

कीचड़ में सनी गांव की गलियां आम जन का निकलना हुआ दूभर,पेयजल पाइप लाइन बिछाने के चलते गांव की पक्की गलियां हुई नष्ट, नहीं कराई गई सड़कों की मरम्मत, गलियों मे बह रहा पानी और कीचड़,

मड़ावरा (ललितपुर)

ललितपुर जिले के विकासखण्ड मड़ावरा की ग्राम पंचायत तरावली में एक भी ऐसी गली नही है जो पक्की होने के बावजूद दलदल न बनी हो। विगत कुछ महीने पहले पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए जिम्मेदार ठेकेदार ने सारी गलियों के सीसी रोड उखाड़कर पाइप लाइन बिछाई किन्तु पाइप लाइन बिछाने के बाद उन गलियों की मरम्मत नही करायी जिससे आज वह सारी गली पक्के होने के बावजूद भी कीचड़ में तब्दील हो गयी।

20250815_154304

पाइप लाइन से घर में पानी मिलने की सुविधा कब तक मिलेगी, इसका तो पता नहीं लेकिन सड़क खोदे जाने से ग्रामीणों को असुविधा जरूर झेलनी पड़ रही है। हर घर जल, हर घर नल योजना के जरिए गांव–गांव पाइप लाइन के जरिए घर–घर जल पहुंचना शासन द्वारा योजना चलाई गई। लेकिन ठेकेदारों की मनमानियों के चलते कार्य के प्रति रुचिबध्य न होने के कारण ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदारों द्वारा पानी की लाइन डालने के लिए सी सी सड़कों के बीच में खुदाई करवाकर पाइप लाइन डाली गई थी। जिसकी कार्य होने के बाद पक्की मरम्मत न होने के कारण ये सड़के बारिश होने के कारण दलदल में तब्दील हो गई है। इससे राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गलियों में आने जाने वाले लोगों को गुजरने से गिरकर चोट लगाने का खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द सी सी सड़क को सही कराया जाए जिससे गांव के बूढ़े बच्चों और महिलाओं को आने जाने में दिक्कत न हो।

 

  • रिपोर्ट- कमलेश कश्यप
  • मड़ावरा / ललितपुर
  • #samachartak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0