
ललितपुर
अपना दल(एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का जनपद में प्रस्तावित दौरा 2 दिसम्बर को तय माना जा रहा है उनके आगमन व बैठक को लेकर ललितपुर के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। उसी क्रम में रविवार को सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष मनोहर पटेल की अध्यक्षता में व महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल, अल्पसंख्यक मंच के प्रदेशाध्यक्ष अहमद मंसूरी एवं शिक्षक मंच के प्रदेशाध्यक्ष रामचंद्र पटेल के मुख्य आतिथ्य में बैठक संपन्न की गई। बैठक में अनुप्रिया पटेल के आगमन को लेकर तैयारियां व सफल कार्यक्रम बनाने के लिए रूपरेखा व जिम्मेदारी बांटी गई। इस दौरान लोकेंद्र सिंह, सोहन लाल निरजंन(आरओ), विधा श्रीवास्तव, करीम मंसूरी, रामगुलाम श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, युसुभ खान, नीरज, शैलेश, आशीष पटेल, प्रिंस पटेल, निहाल, रघुवीर, शिवकुमार, लक्ष्मी, तुलसीराम, राजेन्द्र, विजय, कूपर, पृथ्वी, कप्तान, अभिषेक, ज्वाला पटेल, सरमन एवं जितेंद्र सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप



