WEBSTORY
BREAKINGcrimeLIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

खड़ी फसल भैसो से नष्ट कराई: मना करने पर मां बेटे के साथ लाठी-डंडे एवं धारदार कुल्हाड़ी से किया हमला, पीड़ित मां ने पुलिस पर लगाये पक्षपात करने के आरोप

पीड़ित के रिश्तेदार को थाने छोड़ने आये युवक के साथ मारपीट कर छीनी मोटरसाइकिल,

नाराहट / ललितपुर

जनपद के थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम धौलपुरा निवासिनी वृद्ध महिला जनकरानी पत्नी कल्याण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पीड़ता एक बुजुर्ग महिला है। वह अपने पुत्र के साथ कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। बुधवार की शाम को पीड़िता के खेत मे खडी फ़सल को भैसो से खेत चराने की सूचना मिलने पर खेत पर पहुची और खेत चराने से मना किया तो मेरे साथ मारपीट कर गाली गलौज करने लगे पीछे से आ रहे मेरे पुत्र रामगोपाल के साथ के साथ गॉव के ही निवासी कैलाश पुत्र पन्ना लाल,राजेश पुत्र पन्ना लाल,परशुराम पुत्र कैलाश,कौशल्या पत्नी राजेश और कुछ अज्ञात लोगो ने एक राह होकर लाठी डंडे और धारदार कुल्हाड़ी से मारपीट करने लगे जिससे पुत्र को सिर एवम शरीर मे गम्भीर चोटे आने की वजह से अचेत को कर जमीन पर गिर पड़ा राहगीरों की मदद से पीड़िता अपने बेहोश पुत्र को लेकर थाना नाराहट पहुची जंहा पर नाराहट पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ् केंद्र बिरधा भेजा गया।
पीड़ित ने बताया कि नाराहट पुलिस द्वारा हम लोगो के साथ न्याय नही किया गया जबकि मेरे पुत्र के सर में कुल्हाड़ी का गम्भीर घाव साफ दिखाई दे रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा डॉक्टर ने भी अपनी अपनी रिपोर्ट में धारदार हथियार से हमले की आंख्या की गई है। जबकि पुलिस ने मामूली धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर मामले को ठंडे वास्ते डाल दिया।

अनपढ़ महिला से दूसरे शिकायती पत्र पर अंगूठा लगाकर दर्ज किया मुकदमा –

बुजुर्ग पीड़ित महिला

पीड़ित महिला ने रात्रि में मीडिया को अपनी वाइट देते हुए बताया कि उसने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया था कि नामजद लोगो ने उसके साथ मारपीट करने के बाद एक राय होकर उसके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए धारदार कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर पर गम्भीर घाव है। मेरे बेटे को मृत समझकर मौके से भाग गए। पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर घायल के साथ आये लोगो इलाज हेतु बिरधा भेज दिया एवं मुझे वही रोक लिया कुछ समय बाद थाने के एक सिपाही द्वारा बुलाकर यह कहा गया कि माता जी आपका मुकदमा लिखा जाना है तो एक कागज पर अपना अंगूठा लगा दो अनपढ़ होने के कारण मैने उनकी बातों में आकर कागज पर अंगूठा लगा दिया। इलाज कराकर वापिस आये लोगो को पुलिस रिपोर्ट की कॉपी दी तो उन्होंने पुलिस वार्ता करते हुए कहा कि आपने मेरे शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज नही किया है तो उन्होंने बताया की उसकी शिकायत पत्र पर मुकदमा दर्ज किया है,जब मेरे साथ आये लोगो ने पहले दी गई शिकायती एवं मुकदमा पंजीकृत किये गए मुकदमे के शिकायती पत्रबको मिला तो दोनो में बहुत बड़ा फर्क मिला। जिससे साफ होता कि पुलिस ने मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाकर स्वयं के द्वारा लिखे गए दूसरे शिकायती पत्र पर अंगूठा लगवा लिया।पुलिस द्वारा जानबूझकर मेरे साथ किये व्यवहार में काफी दुखी हूं एवं पुलिस के प्रति मेरा भरोसा उठ गया है। मेरे साथ न्याय नही हुआ तो में उचित कार्यवाही के लिए बड़े साहब के पास जिला मुख्यालय जाऊंगी।

20250815_154304

पीड़िता के रिश्तेदार को थाने तक छोड़ने आये दलित युवक के साथ दबंगो ने मारपीट कर मोटरसाइकिल छीन ले गए –

ब्रजेश अहिरवार, और उसके द्वारा दी गयी पुलिस को तहरीर,

थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया निवासी ब्रजेश अहिरवार पुत्र बिहारी लाल ने प्रभारी निरीक्षक नाराहट को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपने गॉव के ही निवासी शिवम के यहां पर मजदूरी कार्य करता हूँ बुधवार को भी में काम पर ही था तभी शिवम पटेल के पास उनके एक रिश्तेदार का फोन आया कि उनके जीजा जी के साथ कुछ लोगो ने मारपीट कर दी है। शाम का समय होने के कारण शिवम की मोटरसाइकिल रजि. नम्बर UP94W9969 बजाज की सीटी 100 से थाना नाराहट के पास छोड़कर अपने घर वापिस जा रहा था तभी ग्राम ककरूवा के नजदीक बनी नहर की पुलिया के पास पीछे से दो मोटरसाइकिल से आये रहे चार लोगों ने रोककर जातिसूचक शब्दो के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए कहने लगे मेरे द्वारा मारपीट करने के सम्बंध में पूछा गया तो कैलाश एवं उसके तीन अन्य साथी अभद्र भाषा व जातिसूचक शब्दो के साथ गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि तू मेरे विरोधी रामगोपाल के साथ थाना नाराहट हम लोगो की रिपोर्ट कराने गया था,जब मैंने उसने कहा में तो सिर्फ शिवम पटेल को छोड़ने गया था मुझे आपकी लड़ाई से कोई मतलब नही है तो कहने लगे साले अगर तू ने मेरे विरोध में राजनीति की तो तुझे जान से मार दूंगा। इतना कहने के बाद मेरी मोटरसाइकिल छीन कर भाग गए जिसकी मैने तुरन्त आपातकालीन सेवा डायल 112 पर पर शिकायत की थी।

 

रिपोर्ट- इंद्रपाल सिंह / आर के पटेल
ललितपुर
#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0