
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को देखते हुए खाद्य एवं प्रिय पदार्थ मैं मिलावट के विरुद्ध युक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा के निर्देशन के क्रम में औषधि प्रशासन विभाग एवं उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी के निर्देशन में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सुरेश कुमार मिश्रा नायक तहसीलदार गौरव शाह द्वारा विभिन्न स्थान पर अचानक छापामारी करते हुए 10 नमूने दिए गए संदेह के आधार पर 3 किलो 500 ग्राम देसी घी 23 किलो सिंघाड़ा का आता 40 किलो रंगीन कचरी को नियमानुसार जप्त किया गया संग्रहित किए गए नमूनों चिरैयाकोट स्थित शिव ट्रेडर्स से देसी घी तथा कुट्टू का आटा का नमूना वही चिरैयाकोट स्थित एक और दुकान से देसी घी तथा सिंघाड़ा के आटा का नमूना जबकि चिड़िया को स्थित प्रतिष्ठान मद्धेशिया के किराने की दुकान से सिंघाड़ा का आता तथा कचरी तथा मोहम्मदाबाद गोहना स्थित विजय स्तंभ चौक के निकट से सौरभ मद्धेशिया के यहां सरसों के तेल का नमूना ब्रांड सोना चांदी को लिया गया इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राणा विजय प्रकाश सत्य राम यादव रीता देवी आदि खाद्य विभाग के टीम के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



