खाद्य सुरक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ व्यापारियों का हल्ला बोल मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, चेताया – नहीं रुकी उत्पीड़न की कार्रवाई तो होगा बड़ा आंदोलन
खाद्य सुरक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ व्यापारियों का हल्ला बोल मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, चेताया – नहीं रुकी उत्पीड़न की कार्रवाई तो होगा बड़ा आंदोलन

✍️ रिपोर्ट – धनंजय पटेल, ब्यूरो चीफ, महाराजगंज
📍समाचार तक | बेबाक खबर, बड़ा असर
महाराजगंज
जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली को लेकर व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। मंगलवार को संयुक्त व्यापारी मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर विभागीय अधिकारियों पर मनमानी और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए।
प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए विभाग की जांच पद्धति पर सवाल खड़े किए।
संयोजक पशुपतिनाथ गुप्त ने कहा कि “खाद्य सुरक्षा विभाग ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिना किसी पूर्व सूचना के छापेमारी करता है। छोटे दुकानदारों से अनावश्यक दस्तावेज मांगे जाते हैं और उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है, जिससे व्यापार बाधित होता है और दुकानदारों को मानसिक तनाव व आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है।”
व्यापारियों ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि विभाग की कार्यशैली में जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और अधिक व्यापक स्तर पर किया जाएगा।
प्रदर्शन में पकड़ी, बागापार, पनियारा, सिंदुरिया, परतावल और निचलौल जैसे क्षेत्रों के व्यापारी भी शामिल हुए और उन्होंने भी अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए।
प्रदर्शन के दौरान कई प्रमुख व्यापारी नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से
सिकंदर रौनियार, सरवन वर्मा, श्रीकृष्ण कसौधन, श्रीकृष्ण मोहन गुप्ता, सुरेश गुप्ता, बद्री विशाल गुप्ता, रविंद्र अग्रहरि, विनोद कुमार, विजय कुमार, राममिलन चौरसिया, प्रमोद जायसवाल, ओमप्रकाश पांडेय और विनोद मद्धेशिया आदि शामिल रहे।
व्यापारियों की इस एकजुटता ने यह साफ संकेत दे दिया है कि यदि प्रशासन ने जल्द सकारात्मक पहल नहीं की, तो जिले में बड़ा व्यापारी आंदोलन खड़ा हो सकता है।
✍️ रिपोर्ट – धनंजय पटेल, ब्यूरो चीफ, महाराजगंज
📍समाचार तक | बेबाक खबर, बड़ा असर



