
ललितपुर।
मुख्यालय से लगे ग्राम रजवारा में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के समीप स्थित एक खदान में पानी में एक शव उतराता हुआ देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकलवाया गया।
शव की पहचान गांव निवासी रमेश राठौर के रूप में हुई, जो खेती किसानी का कार्य करते थे। मृतक के पुत्र नीतेश राठौर ने बताया कि उनके पिता रात में खेत में लगी सब्जी की रखवाली के लिए गए थे। खेत तक पहुँचने के रास्ते में खदान पड़ती है। आशंका जताई जा रही है कि रास्ते में उनका पैर फिसल गया होगा और वे खदान में गिरकर डूब गए।
नीतेश ने बताया कि सुबह जब वह खेत की ओर जा रहा था तो उसने अपने पिता का शव पानी में उतराते हुए देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।



