WEBSTORY
BREAKINGcrimeLIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरपुलिसब्रेकिंग न्यूज़

खेत से भैस घर लेने गए युबक से दबंगो ने लात घूंसों से की मार पीट, मरणासन स्थिति में मौके पर छोड़ कर भागे ,

हमलावरों द्वारा फर्जी व झूठे मामले में फसाये जाने की धमकी देने का लगाया आरोप, मारपीट करने वालो पर कार्यवाही को लेकर कोतवाली पुलिस से लगाई गुहार,

तालबेहट / ललितपुर

 

जनपद ललितपुर के तहसील तालबेहट के ग्रामपंचायत कडेसरा कला के मजरा चकई, निवासी मनोज पुत्र जयराम प्रजापति ने प्रभारी निरीक्षक तालबेहट को शिकायती पत्र सौप कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
पीड़ित जयराम प्रजापति ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि वह मजदूरी करने के लिये बाहर गाँव से रहता है, रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने घर आया था।
बीती दिनांक इकतीस अगस्त वह शाम को करीब छै बजे खेत पर भैस छोड़ने के लिये गया था। तभी विपक्षी सतेन्द्र पुत्र पन्नीलाल व धर्मेन्द्र पुत्र पन्नीलाल व पन्नीलाल सुम्मेर सभी जाति कुम्हार निवासी ग्राम कड़ेसरा कला, मजरा चकई ने मुझसे अश्लील गालियां देते हुए कहने लगे कि इतनी रात में खेत पर क्यों आया है। जब उसने उक्त लोगों को गाली देने से मना किया और कहा कि भैंस छोड़ने आया हूँ। तो विपक्षियों ने उसको जमीन पर नीचे गिरकर लात-घूसों में मारपीट शुरू कर दी एवं जान से मारने की धमकी देते हुए मरा हुआ समझ कर(घटनास्थल) खेत पर छोड़ कर भाग गये। मारपीट से उसके पूरे शरीर में कई जगह अंदरूनी चोटे आई। वहां से गुजरने बाले राहगीरों ने मेरे घर वालों को फोन पर सूचना दी। उक्त विपक्षियों ने कहा कि अगर कंही कोई शिकायत की तो कट्टे और सराब के झूठे केस में फसा देनेगे और जमानत तक नही होने देंगे।
जबकि पीड़ित एक सीधा सादा गरीब मजदूर है। मजदूरी करने के लिये बाहर रहता है। उक्त लोग मेरे व मेरे परिवार के साथ कभी भी कोई संगीन वारदात कर सकते हैं। अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई वारदात या दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी उक्त विपक्षीगणों की होगी। पीड़ित ने उक्त हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जानमाल की सुरक्षा करने एवं झूठे केस में फसाने से बचाने की गुहार लगाई है।

20250815_154304

रिपोर्ट – आर के पटेल
मड़ावरा (ललितपुर)
#samachartak
#LaharLive24news

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0