WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासन

खनुवा पुलिस चौकी का भव्य उद्घाटन – भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सुरक्षा, एसपी ने दिए सख्त निर्देश

खनुवा पुलिस चौकी का भव्य उद्घाटन – भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सुरक्षा, एसपी ने दिए सख्त निर्देश,

महराजगंज

जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने मंगलवार 12 अगस्त 2025 को थाना सोनौली के अंतर्गत खनुवा पुलिस चौकी के नवनिर्मित कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही एसपी ने चौकी परिसर का निरीक्षण कर तैनात पुलिस कर्मियों को स्पष्ट शब्दों में चेताया – “सीमा क्षेत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, सतर्क रहो, कर्तव्यनिष्ठ रहो।”

यह चौकी भारत-नेपाल सीमा के बेहद संवेदनशील इलाके में स्थित है, जहां से आए दिन संदिग्ध गतिविधियां और तस्करी की खबरें आती रहती हैं। एसपी ने कहा कि यह चौकी सीमावर्ती गांवों में शांति बनाए रखने और सुरक्षा मजबूत करने में अहम कड़ी साबित होगी।

उद्घाटन के बाद, आगामी त्योहारों को देखते हुए एसपी मीना ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के उच्चाधिकारियों संग भारत-नेपाल सीमा का गहन निरीक्षण किया। सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से जांच की गई। एसपी ने आदेश दिया कि “संदिग्धों पर पैनी नजर रखो, तस्करी पर तुरंत रोक लगाओ, और त्योहारों में किसी भी हाल में माहौल बिगड़ने न पाए।”

20250815_154304

उन्होंने SSB के साथ मिलकर संयुक्त सुरक्षा अभियान चलाने पर जोर दिया, ताकि सीमा पर चाक-चौबंद व्यवस्था बनी रहे। एसपी ने जनता से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध हरकत की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

इस मौके पर एसपी ने ग्राम प्रहरियों को छाता, टॉर्च और जरूरी उपकरण भी बांटे, उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी सोनौली, SSB के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

नवनिर्मित पुलिस चौकी फीता काटके सुभारम्भ करते पुलिस अधीक्षक

ब्यूरो चीफ़: धनंजय पटेल
महराजगंज – समाचार तक, बेबाक खबर बड़ा असर
samachartak.co.in

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0