WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीप्रदर्शन

खोन्हौली के ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट पर आंदोलन करने की दी चेतावनी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

 

जल निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण 

 

निचलौल (महराजगंज)

क्षेत्र के खोन्हौली गांव में जल निकासी की समस्या से परेशान ग्रामीण मंगलवार को ग्राम प्रधान की अगुवाई में तहसील परिसर पहुंच गए। जहां पर ग्रामीण जिम्मेदारों की लापरवाही से नाराजगी जताते हुए एसडीएम वाहन के सामने खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। जहां पर कुछ कर्मियों के समझाने के बाद नाराज ग्रामीणों किसी तरह से शांत हुए । फिर ग्रामीणों ने एसडीएम को एक शिकायती पत्र देकर त्योहार से पहले जल निकासी की समस्या को समाधान करने की मांग की। इन लोगों ने चेताया है कि अगर जल्द ही जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वह लोग कलेक्ट्रेट पर पहुंच जिम्मेदारों के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

20250815_154304

 

एसडीएम को सौंप गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान अम्बरिश प्रसाद ने बताया है कि गांव के पूर्व चिउटहा सड़क के किनारे राजकुमार के खेत से राजू वर्मा के खेत तक लगभग 10 कड़ी का कच्ची नाली है। जिसे कुछ लोगों की ओर से भरकर खेत बना लिया गया है। जिसके चलते गांव के घरों से निकलने वाली गंदा पानी का निकासी नहीं हो पा रही है। ऐसे में बीते करीब तीन माह से गांव में आने वाली सड़क के ऊपर नाली का गंदा पानी जमा है। इसी रास्ते से ग्रामीणों के साथ प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे में गुजरने के लिए मजबूर है। इस समस्या को समाधान कराने के लिए जिम्मेदारों को पहले भी लिखित शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन जिम्मेदार एक दूसरे पर पल्ला झाड़ने हुए उनकी समस्याओं के ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं । इतना ही नहीं गंदे पानी से होकर गुजरने के चलते कई बच्चे संक्रमण बीमारी के चपेट में भी आ चुके हैं । इस दौरान ग्रामीण ईश्वर चंद ग्रामीण ईश्वरचंद पटेल, लक्ष्मण गौड़, प्रमोद कसौधन, पूरन भारती, प्रेम गुप्त आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट–ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल [महराजगंज]

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0