WEBSTORY
कार्यवाहीउत्तर प्रदेशकृषिप्रसासनराजस्व

खरीफ की नुकसान फसलों की कराएं शिकायत दर्ज

टॉल फ्री नम्बर व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से करें शिकायत दर्ज

 

ललितपुर

 

जनपद में जल भराव के कारण कृषकों के खरीफ के फसलों में नुकसान की खबरें प्रकाश में आ रहीं है, ऐसी स्थिति में जिन कृषकों की फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा हुआ है, वे कृपया टॉल फ्री नम्बर 14447 पर अथवा प्रधानमंत्री फसल बीमा ऐप (जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध) के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा दें। ऐप के माध्यम से शिकायम दर्ज कराते समय उचित होगा कि आप फसल नुकसान की फोटोग्राफ अथवा वीडियो भी अपलोड कर दें। टॉल फ्री नम्बर से शिकायत के समय कृपया यथा संभव उसी मोबाइल नम्बर से फोन करें, जो बैंक में दर्ज है तथा जिस खाते से प्रीमियम कटा हो उसकी खाता संख्या बतायें। टॉल फ्री अथवा ऐप के माध्यम से शिकायत न हो पाने की स्थिति में कृषि विभाग के न्याय पंचायत स्तरीय कर्मचारी से सम्पर्क करें, अथवा उप कृषि निदेशक, ललितपुर कार्यालय में निर्धारित प्रारूप पर शिकायत दर्ज करायें। जिसके कम में कृषक से ओ०टी०पी० प्राप्त कर ऑन लाइन शिकायत दर्ज करायी जायेगी।

20250815_154304

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

 

 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0