WEBSTORY
आयोजनकार्यवाहीकृषिप्रदर्शनप्रसासन

किसान यूनियन लोक शक्ति के मुख्य सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई किसान चौपाल

किसान यूनियन लोक शक्ति के मुख्य सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई किसान चौपाल

 

बिरधा

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बिरधा क्षेत्र के बंगरिया बरोदिया रायन सजा डोंगरा कलां करमरा ठगारी पिपरिया उमरिया में जनसंपर्क किया और किसानो की अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों को खेतों पर पहुंच कर देखा और किसानों से बात की ग्राम बरोदिया रायन में आयोजित किसान चौपाल में मुख्य सचिव को किसानों ने बताया कि टोल फ्री नंबर नहीं लग रहा है तथा किसानो की संपूर्ण फसल नष्ट हो गई हैं मुख्य सचिव ने कहा कि किसान आज बर्बादी की कगार पर आ चुका है आत्महत्या कर रहा है और परेशान है एक बार किसानों के संपूर्ण कर्जा माफ किया जाये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ तथा मुआवजा दिलाया जाए उन्होंने कहा की फसल बीमा तथा मुआवजा किसानों का अधिकार है टोल फ्री नंबर पर किसानों से विभिन्न प्रकार के सवाल जवाब किए जा रहे हैं लगातार 15 दिनों की बारिश होने के कारण खेतों में पानी भर गया है जिस खेत जलमग्न हो गए हैं अन्य वक्ताओं में जिला प्रभारी एडवोकेट मुकेश करमरा ने किसानो की फसले नष्ट होने से किसानों को अपने बेटियों की शादी की चिंता सता रही है जन संपर्क के दौरान मंडल मीडिया प्रभारी रामकुमार मोनू विश्वकर्मा पाली सत्येंद्र राजा बरोदिया दिनेश कुशवाहा लाल सिंह रमन सिंह लालचंद निहाल सिंह जगभान सिंह भगवान सिंह माखनलाल विक्रम सिंह अरविंद सिंह राघवेंद्र सिंह इंद्रपाल सिंह दिलीप सिंह मनु अहिरवार कालूराम शिवम राघवेंद्र बाबा गुमान सिंह सत्यम राजा सिपाही लाल कुशवाहा शिवम राजा झब्बू राजा रविंद्र सिंह पुरुषोत्तम देवी सिंह मानसिंह हरिशंकर शर्मा देवेंद्र सिंह विक्रम सिंह भागचंद जी राजपूत आदि उपस्थित रहे।

20250815_154304
फोटो–किसानों से जानकारी लेते किसान नेता।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप ।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0