WEBSTORY
सामाजिकधर्म

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव

ललितपुर

_______________

20250815_154304

तहसील पाली क्षेत्र के ग्राम बन्ट में च्यवन ऋषि आश्रम में प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्य रविवार को शुरू हो गया है गांव में गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें मातायें बहनें अपने सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाती चल रही थी। श्रद्धालु अपने अपने हाथो में धर्म ध्वजा लेकर बम बम भोले व हर हर महादेव के जयकारे लगाते व नृत्य करते हुये चल रहे थे। इस अवसर पर अभय दुबे, आदर्श दुबे, रामजी, मुख्य यजमान भगवत पाठक, राजकुमार पटेल, दिनेश कुशवाहा, माधव पाठक, राजू यादव, गोवर्धन, सुनील रावत, संजीव रावत, सूरज सिंह, कमल कुशवाहा, अजित तिवारी, विष्णु प्रसाद, अनू, शिवकुमार, दुर्गा पाठक, प्रकाश कोटेदार, भज्जी यादव, रामकुमार, शिवानी, प्राची, राजन पटेल, चुन्नी विश्वकर्मा, राजाराम, राम सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं मातायें बहनें उपस्थित रही।

रिपोर्ट–रामकुमार पटेल 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0