
सिसवा बाजार (महराजगंज)
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आज बुधवार को थाना कोठीभार के नवनिर्मित मुख्य गेट का लोकार्पण किया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान थाना प्रभारी कोठीभार अखिलेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेद किया गया ,जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह द्वारा गरीब असहाय व चौकीदारों में कंबल वितरण किया गया।
इस दौरान थाना प्रभारी कोठीभार अखिलेश कुमार सिंह, सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी बृजभान यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कृष्णपाल, हरिनाथ मिश्रा ,हेड कांस्टेबल प्रभात राय, रामभरोसे यादव, कांस्टेबल सतीश यादव, रजत यादव, अंकुर सिंह, शिवजी सोनी, लल्ले सिंह, दीनानाथ सिंह , जितेन्द्र सिंह, जितेन्द्र चौधरी सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



