
मऊ (मुहम्मदाबा गोहना)
____________________
मुहम्मदाबा गोहना ब्लॉक क्षेत्र के कोठिया धाम पर्यटन स्थल बनाने के लिए शनिवार को भूमि पूजन किया गया क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र कोठिया धाम को पर्यटन स्थल बनाने के लिए शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया था इसके लिए एक करोड़ 15 लाख रुपए व्यय किया जाएगा जिसका भूमि पूजन आईपीएस अधिकारी अनिल सिंह सिसोदिया ने किया कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह तथा अयोध्या धाम के पूजनीय संत कमल नयन दास, नाका हनुमानगढ़ी रामदास अयोध्या हनुमानगडी राजकुमार दास और शशिकांत दास आदि महंत शामिल रहे आईपीएस अधिकारी अनिल सिंह सिसोदिया ने कहा कि निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश पर्यटन निर्माण निगम द्वारा किया जाएगा। कोठिया गांव स्थित कोठिया धाम स्थल बनाने के शासन के निर्णय पर क्षेत्र में खुशी है। इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के माने जाने धर्म स्थल कोठिया धाम पर क्षेत्रीय लोग तथा दूर-दूर से लोग आकर मन्नतें मांगते हैं और उनकी मुरादे पूरी होती हैं जिससे सरकार द्वारा इस धाम को पर्यटन विभाग से जोड़कर धाम पर अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए धन स्वभिकृत किया है जिससे धाम पर पोखरे का सुंदरीकरण तथा अन्य अधूरे कार्य हो जाने से लोगों को पूजा पाठ करने में आसानी हो जाएगी। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह टिंकू पप्पू सिंह पंकज कुमार सिंह प्रवीण राय मुन्ना मौर्य अभिषेक यादव जनार्दन यादव बंटी सिंह आदि सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रही।

रिपोर्ट–अजीत पटेल जिला ब्यूरो (मऊ)



