WEBSTORY
अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरदेशप्रसासन

कर्मचारियों की लापरवाही से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का हुआ अपमान

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजरोहण के बाद तिरंगा गिरा जमीन पर

बार ब्लॉक के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उदयपुरा का मामला

 

ललितपुर

_____________________

                   राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के सम्मान का प्रतीक है और इसका सत्कार करना हम सभी का कर्तव्य है। ललितपुर जिले के बार ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम बस्तगुंवा का एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां सरकारी दफ्तर में तिरंगे का अपमान हुआ है। आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के कर्मचारियों द्वारा भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया। यहां कर्मचारियों की गलती से राष्ट्रीय ध्वज जमीन पर गिर गया है।
जानकारी के अनुसार बार क्षेत्र के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उदयपुरा में 27 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान का मामला प्रकाश में आया है। जहां गणतंत्र दिवस को कार्यक्रम के बाद तिरंगा झंडा जमीन पर गिर गया था। जिसका जिम्मेदार द्वारा कोई ध्यान नहीं रखा गया । चिकित्सालय में एक चिकित्सक एवं 2 कर्मचारी तैनात है।ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के एक छात्र ने 3 बजे दोपहर को ध्वज को उतारने के दौरान ध्वज नीचे गिर गया। तैनात कर्मचारी की लापरवाही से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।27 जनवरी को तैनात कर्मचारी नदारद बने रहे ।ग्रामीणों ने बताया है कि चिकित्सालय कभी कभार खुलता है ,वह आये दिन कर्मचारी नदारद बने रहते है ।

20250815_154304

विनोद नामदेव ने कहा कि मामला गंभीर है तैनात कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए। अजित सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वय का अपमान किया जाना बहुत ही संवेदनशील मामला है ,जब तैनात चिकित्सक ने फोन पर बात की तो उन्होंने मामले का टाल दिया और कहा कोई बात नही है ।

इनका कहना है….
मैं भेलौनी लोध एवं उदयपुरा में दो जगह तैनात हूँ ,मामला गंभीर हैं, मामले की जांच की जायेगी, दो कर्मचारियों की गलती से ध्वज जमीन पर गिर गया है ,मामला मेरे संज्ञान में आया है ,जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।

रवि सिंह चिकित्सक

रिपोर्ट–रामकुमार पटेल आर के (ललितपुर)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0