WEBSTORY
ताज़ा ख़बरउत्तर प्रदेशनिरीक्षणप्रदर्शन

कस्बा के कई मुहल्लों के नलों में पानी न आने को लेकर मुहल्लावासी हुए लामबंद,

समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,

महरौनी,ललितपुर

महरौनी कस्बा के लगभग सभी वार्डों में नलों में पानी न आने की   समस्या अपना विकराल रूप लेती जा रही है, नगर के अधिकांश बार्डो की पाइपलाइन जाम है तो कहीं-कहीं लीकेज होने के कारण पानी व्यर्थ बह रहा है जिसकी वजह से नगरवासी  लगभग एक महीने से  पानी की समस्या से जूझ रहे है, जहां एक ओर शासन द्वारा हर घर नल योजना आदि को बढ़ावा दे रहा है तो वहीं महरौनी कस्बा के जलकल विभाग के जेई नगर को जलापूर्ति करने में नाकाम है, कई बार जलकल विभाग में शिकायत करने के बावजूद भी पानी की समस्या का निराकरण नहीं किया जा है!

20250815_154304

इसी परिवेश में  शनिवार को तहसील समाधान दिवस पर अनेक मुहल्लों के सेकड़ो नगरवासीयों ने नगर के मुख्य बाजार से होते हुए ढोल नगाड़ों के साथ नारेबाजी करते हुए एक जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर पहुंचे, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी, तहसील समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी राजबहादुर सिंह को इस विकट समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन  सौंप कर समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि नगरवासी जब समस्या के हल  के लिए जलकल विभाग के अधिकारियों के पास जाते हैं तो वह कार्यालय में उपस्थित नहीं मिलते हैं, ज्ञापन देने के पूर्व तहसील  परिसर में उप जिलाधिकारी कार्यालय के पास एक सभा को सम्बोधित करते हुए  समाजसेवी पवन मोदी ने कहा की नगर के नलों में पानी ना आने की समस्या विकराल रूप ले चुकी है, पीड़ित जनता जब जलकल विभाग के अधिकारियों एवं जे ई के पास शिकायत करने जाते है तो वह अपने कार्यालय से नदारत रहते हैं, उन्होंने जे ई को तुरंत सस्पेंड करने की भी मांग की है और प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि नलों में पानी अति शीघ्र नहीं आया तो आम जनता जन आंदोलन छेड़ने के लिए  बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी!
इस मौके पर पार्षद प्रेम नारायण साहू, सुखवती साहू, पवन जैन, रवि अहिरवार, मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद आशीष त्रिपाठी अस्सु पंडा, लखन अहिरवार, बादशाह ट्रेलर, राजू तिवारी, मुनीर खान, रूपनारायण तिवारी, पुरुषोत्तम तिवारी, राशिद खान, पवन तिवारी, विजय अहिरवार एडवोकेट, प्रकाश चंद अहिरवार, अनवर खान, सत्येंद्र भर्ता, मजीद खान, राघवेंद्र भर्ता, समीम खान, सब्बू खान, कैलाश रैकवार, हुकुमचंद यादव, अशोक सोनी, जग्गू प्रजापति, कैलाश सोनी, महेश, हरिश्चंद्र, हरबू बाई, जमुना अहिरवार, गुलाब रानी, सुहाग रानी, फरीदा बेगम, कमलेश कुमारी, विनीता रैकवार, नफीसा, जुबेदा, सज्जो, रजनी, गेंदा रानी, फूलबाई, खुशी, अनीता, रविता, कमला,  शील कुंवर, ललितपुर बाई आदि नगरवासी उपस्थित रहे!

रिपोर्ट- समाचार तक

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0