WEBSTORY
BREAKINGआयोजनजन सरोकारताज़ा ख़बरप्रसासनबिहारब्रेकिंग न्यूज़सामाजिक

कटिहार में महापौर ने किया “मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार कार्यक्रम” का शुभारंभ

कटिहार में महापौर ने किया "मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार कार्यक्रम" का शुभारंभ

कटिहार।

नगर निगम कटिहार में रविवार को “मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार कार्यक्रम” का शुभारंभ किया गया। महापौर उषा देवी अग्रवाल, उप महापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त तथा निगम पार्षदों की मौजूदगी में इस योजना का प्रचार-प्रसार प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर महापौर ने कार्यक्रम के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी कई महिलाएँ, DAY-NULM के नगर मिशन प्रबंधक अजीत कुमार पांडेय तथा सभी कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (CRP) उपस्थित रहे।
इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक परिवार की कम से कम एक महिला को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इसके तहत पात्र महिलाओं को शुरुआती आर्थिक सहायता के रूप में ₹10,000 की राशि दी जाएगी। छह माह बाद व्यवसाय की प्रगति देखने पर लाभार्थियों को ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जा सकेगी।
सरकार का कहना है कि इस योजना से महिलाएँ आत्मनिर्भर बनेंगी और घर-परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। योजना में सिलाई-कढ़ाई, खाद्य प्रसंस्करण, ब्यूटी पार्लर, मछली पालन, सब्जी उत्पादन, दुकानदार जैसे 18 प्रकार के स्वरोजगार कार्यों को शामिल किया गया है।
महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार कार्यक्रम महिलाओं के लिए आर्थिक स्वावलंबन का नया अवसर है। प्रचार वाहनों के माध्यम से यह जानकारी घर-घर पहुँचाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक महिलाएँ योजना से लाभान्वित हो सकें।

20250815_154304

🖋️ रिपोर्ट : प्रीतम चक्रवर्ती
प्रमंडल प्रभारी (पूर्णिया) कटिहार
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0