WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरदेशप्रसासनस्वास्थ्य

कुष्ठ रोग खोजी अभियान का शुभारम्भ

कुष्ठ रोग खोजी अभियान का शुभारम्भ

 

ललितपुर

 राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के लिए 02 से 15 सितम्बर 2024 तक से कुष्ठ रोगी खोजी अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जा कर संभावित कुष्ठ रोग के लक्षण वाले कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करेंगीं। संदिग्ध रोगी की पहचान के उपरान्त उनकों त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जायेगा। इस अभियान का शुभारम्भ सीएमओ सभागार में सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, जिला कुष्ठ अधिकारी डा.आशीष अग्निहोत्री एवं उप जिला कुष्ठ अधिकारी डा.सौरभ सक्सेना ने कुष्ठ की रोकथाम हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों का शपथ दिला कर किया। सीएमओ ने बताया कि जनपद में 1075 टीमें बनायी गयी है। जिनमें आशा कार्यकत्री के साथ आंगनबाड़ी के अलावा स्वयं सेवक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की इन टीमों के पर्यवेक्षण हेतु 215 टीम पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा.आशीष अग्निहोत्री ने बताया है कि कुष्ठ के लक्षणों में त्वचा पर धब्बे जिन में संवेदना कम हो अथवा न हो, हाथ एवं पैर पर दर्द रहित घाव, नसों में सूजन, नसो का मोटा हो जाना एवं दिव्यांगता आदि सम्मलित है। उप जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि कुष्ठ रोग मल्टी ड्रग थैरेपी से ठीक हो जाता है, लेकिन समय से इलाज न किया जाये तो दिव्यांगता की संभावना हो सकती है, इसलिए कुष्ठ रोग की जल्द पहचान एवं त्वरित इलाज आवश्यक है। उन्होने यह भी बताया कि कुष्ठ रोग छुआ-छूत की बीमारी नही है और हर सफेद दाग कुष्ठ रोग नही होता है। कुष्ठ रोगियों से भेद-भाव नही करना चाहिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के विभिन्न अधिकारी/कर्मचारी एनएमए बालकिशन आदि स्टाफ मौजूद रहा।

20250815_154304
    फोटो –अभियान के दौरान अधिकारियों को शपथ दिलाते सीएमओ।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0