Lalitpur: जमीन दिलाने के नाम पर बुजुर्ग पीड़ित से करीब 24 लाख रुपये की ठगी
पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर की कार्यवाही की माँग, मामला थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम कचनौदा का

ललितपुर
जनपद में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नही ले रहे कोई नौकरी के नाम पर, कोई चिटफंड कंपनी का शिकार तो कोई जमीनी प्रकरण में लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले थम नही रहे है। ऐसा ही मामला थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम कचनौदा निवासी दुधे लाल पुत्र नत्थू ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया कि पीड़ित का कचनौदा बांध के डूब क्षेत्र का मुआवजा लगभग 49 लाख रुपये मिला तब जिस पर कल्यानपुरा मजरा कंचनपुरा एवं उसके साथियों द्वारा पीड़ित को भूमि दिलाने के एवज में खाते से 6 जून को 24,70000 रुपये पीड़ित से निकलवाया और निकलवाने के तुरंत बाद बैंक के बाहर पीड़ित से निकाला हुआ पूरा पैसा ले लिया था, जिस पर उक्त लोगो के द्वारा पीड़ित को दूसरी जमीन दिलाने का आश्वसन दिया गया, जिस पर पीड़ित ने उक्त लोगो पर भरोसा कर पैसा दे दिया था। उक्त लोगो द्वारा पीड़ित को कोई भी भूमि नही दिलवायी गयी है, जब पीड़ित ने उक्त लोगो से भूमि के लिये बोला तो वह लोग आज कल कहकर टालमटोल करते रहे। पीड़ित 17 जुलाई में उक्त लोगो के पास अपनी भूमि के बारे में बात करने गया तो वह लोग वही रटी रटाई बात बोले। पीड़ित का उक्त लोगों से भरोसा उठ चुका था तब उसने दिए पैसे वापस मांगे तो तीनों लोगों ने पैसे देने से मना किया। और बोले कि पीड़ित का कोई पैसा जमा नही है ओर न ही दिया था। इसी के साथ उक्त लोग पीड़ित के साथ अभद्रता भी की। पीड़ित अशिक्षित व पड़ा लिखा नहीं है इसका फायदा उठाते हुए इन लोगों ने बुजुर्ग पीड़ित को धोखाधड़ी का शिकार बना लिया। उक्त लोगों का बैकग्राउंड खंगाले तो यह पहली मर्तबा नही है अपितु कई लोगों को अपना ठगी का शिकार बना चुका है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से उक्त लोगों से पैसे वापस दिलवाए जाने व कठोर कार्यवाही की माँग की है।
<span;>samachartak.co.in



