WEBSTORY
अपराधcrimeउत्तर प्रदेशकार्यवाहीपुलिसप्रसासनराज्य

दबंगो ने घर मे घर मे घुस कर युबक पर ज्वलन शील पदार्थ डालकर लगा दी आग, पीड़ित के परिजन बोले जानसे मारने आये थे गाँव के ही एक दर्जन दबंग,

थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम गौना में हुयी घटना

पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की विवेचना

ललितपुर

20250815_154304

थाना नाराहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम गौना में रहने वाले हुकुम सिंह पुत्र आशाराम कुर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने एक साल पहले गांव के गुड्डू राजा पुत्र कृष्णगोपाल सिंह बुन्देला के साथ दो लाख गुम्मा बनवाये थे, जिसमें दोनों की आधी-आधी लागत थी। बताया कि दोनों ने उक्त गुम्मे सात लाख रुपये में बेच दिये और उसके हिस्से में साढ़े तीन लाख रुपये नहीं दिये। बताया कि उसने बीच में रुपये मांगे तो 6 सितम्बर को रात करीब 9 बजे उसके घर आये कृष्णगोपाल सिंह पुत्र संतोष सिंह, गुड्डू राजा पुत्र गोपाल सिंह, नानू राजा पुत्र गोपाल सिंह, रवि राजा पुत्र मुंशी जी, युवराज राजा पुत्र गुडडू राजा, जीवाजी राव पुत्र रामराजा, शिशपाल सिंह पुत्र फेरन सिंह परमार अपने साथ 2-3 अज्ञात लोगों के साथ एकराय होकर आये और घर में घुसकर गालियां देते हुये मारपीट की। आरोप है कि उक्त लोगों ने घर में रखी कुर्सियां, ट्रैक्टर आदि सामान तोडफ़ोड़ कर भाग गये। बताया कि इसी बीच रास्ते में गौना स्टेण्ड पर पीडि़त का पुत्र इंदल सिंह बाइक से मिला तो उसे रोकते हुये मारपीट कर गाड़ी भी तोड़ दी। किसी प्रकार उसका पुत्र वहां से भागा। आरोप है कि उसी रात करीब 11 बजे उक्त लोग उसके घर में फिर घुस आये और उसके पुत्र पर कुपिया जिसमें डीजल या पेट्रोल था डालकर आग लगा दी और मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गये। बताया कि परिजन मरणासन्न अवस्था में उसे लेकर 108 एम्ब्युलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे झांसी और फिर ग्वालियर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उसके पुत्र की हालत गंभीर है। पीडि़त ने बताया कि इस घटना को गांव के प्रीतम कुशवाहा पुत्र बालकिशन, अखिलेश पुत्र प्रीतम कुशवाहा व दीपक पुत्र इंदल सिंह ने देखा है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 191 (2), 333, 324 (4), 316 (2), 115 (2), 352, 126 (2) व 109 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0