WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरपर्यावरणप्रसासन

लखनऊ: प्रसिद्ध विद्यालय सी.एम.एस. के छात्रों ने वृक्षारोपण कर ‘हरी-भरी धरती’ का जगाया अलख, पेड़ ही प्रकृति और पृथ्बी पर जीवन को जिंदा रखेंगे , डॉ० हीरा लाल

लखनऊ के प्रसिद्ध विद्यालय सी.एम.एस. के छात्रों ने वृक्षारोपण कर ‘हरी-भरी धरती’ का जगाया अलख, पेड़ ही प्रकृति और पृथ्बी पर जीवन को जिंदा रखेंगे , डॉ० हीरा लाल

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी मुख्यालय स्थित सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के छात्रों ने ‘वन महोत्सव सप्ताह’ के अन्तर्गत आज अपने विद्यालय परिसर के आसपास वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा एवं हरी-भरी धरती का अभूतपूर्व अलख जगाया और जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। वृक्षारोपण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रख्यात पर्यावरणविद् डा. हीरा लाल, आई.ए.एस., विशेष सचिव, सिंचाई, उ.प्र. ने वृक्ष रोपित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. हीरा लाल ने कहा कि युवा पीढ़ी का सामूहिक प्रयास पर्यावरण संवर्धन हेतु जनमानस के विचारों एवं जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा। उन्होंने सी.एम.एस. छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. के छात्र पढ़ाई में तो अव्वल हैं ही, साथ ही सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों में भी अग्रणी हैं।

20250815_154304
पेड़ो को लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित करते, डॉ हीरा लाल पटेल
हाथों में पौधों लेकर फ़ोटो खिंचवाते स्कूली बच्चे
स्कूल प्रबंधन समिति और छात्रों के साथ प्रकृति की बन्दना करते है , डॉ हीरा लाल
बृक्षारोपण के बाद स्कूल परिषर में
छोटी सी छात्रा के साथ बृक्षारोपण करते डॉक्टर हीरा लाल, IAS , सचिव सिचाई विभाग उत्तर प्रदेश सरकार,

इस वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के छात्रों ने जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वयं भी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्रों ने खासतौर पर फल देने वाले व छाया देने वाले वृक्षो को रोपित किया, जो आगे चलकर पक्षियों व जानवरों को भोजन व आश्रय दोनों उपलब्ध करायेंगे। इसके अलावा, पर्यावरण को स्वच्छ करने वाले पौधे, चिकित्सकीय पौधे और खासकर ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि करने वाले पौधे विशेष रूप से रोपित किये गये। सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ
प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. छात्र पर्यावरण के प्रति बेहद जागरूक हैं एवं पर्यावरण, स्वच्छता, जल संरक्षण, उर्जा संरक्षण इत्यादि में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

रिपोर्ट- आर के पटेल
samachartak.co.in

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0